BIG NEWS : गुजरात में कांग्रेस को आ सकती हैं ये मुश्किलें

0

वैसे तो कांग्रेस युवराज राहुल गांधी इन दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बेहद सक्रिय हैं। अभी तक ज्यादातर राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार ही हाथ लगी है। वहीं कांग्रेस को पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वघेला के पार्टी छोड़ने और अपने दम पर चुनाव लड़ने के फैसले से बड़ा नुकसान हुआ है। साथ ही कई विधायकों ने भी हाथ का साथ छोड़ दिया।

2019 लोकसभा चुनावों को भी प्रभावित करेगा

ऐसे में कांग्रेस के लिए कैसी मुश्किलें आ सकती हैं आइये आपको बताते हैं। दो चरणों में होने वाले इस चुनाव में सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच होनी है। माना जा रहा है कि प्रदेश का चुनाव परिणाम 2019 लोकसभा चुनावों को भी प्रभावित करेगा।

ALSO READ : BIG NEWS : हार्दिक की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गैरजमानती वारंट

आगे आक्रामक चुनाव प्रचार भी देखने को मिलेगा

प्रदेश में नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा और मतगणना 18 दिसंबर को होगी। पीएम मोदी और राहुल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। आगे आक्रामक चुनाव प्रचार भी देखने को मिलेगा। एक तरह से कहा जाए तो गुजरात विधानसभा चुनाव को मोदी की लोकप्रियता और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी प्रबंधन की अग्निपरीक्षा होंगे।

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार ही हाथ लगी है

प्रदेश का चुनाव कांग्रेस एवं पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए भी इतना ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह ऐसे वक्त में प्रचार की कमान संभाले हुए हैं जब उन्हें कांग्रस अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें चल रही हैं। गुजरात चुनाव में कांग्रेस की जीत राहुल के लिए बहुत बड़ा तमगा होगा, क्योंकि अभी तक ज्यादातर राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार ही हाथ लगी है।

ALSO READ : BIG NEWS : आज ताजमहल का दीदार करेंगे CM योगी

चुनाव लड़ने के फैसले से बड़ा नुकसान हुआ है

वहीं कांग्रेस को पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वघेला के पार्टी छोड़ने और अपने दम पर चुनाव लड़ने के फैसले से बड़ा नुकसान हुआ है। वघेला के पार्टी छोड़ने से उनके प्रति वफादारी रखने वाले कई विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। बहरहाल, पिछड़ा वर्ग नेता अल्पेश ठाकोर का साथ मिलने से कांग्रेस को कुछ आसानी जरूर हुई।

बड़ी कमजोरी से पार पाना आसान नहीं होगा

गुजरात में लोकप्रिय चेहरे की कमी से कांग्रेस जूझ रही है। हाल ही एक न्यूज चैनल द्वारा कराए गए ओपिनियन पोल में भी प्रमुख रूप से उभरकर सामने आई थी। 18243 लोगों के सैंपल साइज पर 34 फीसदी लोगों ने वर्तमान सीएम विजय रूपानी को सीएम पद के लिए पहली पसंद बताया। वहीं, कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल को 19 फीसदी जबकि भरत सोलंकी 11 फीसदी लोगों सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। जाहिर है राहुल गांधी चाहे जितना भी जोर लगा ले लेकिन इस बड़ी कमजोरी से पार पाना आसान नहीं होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More