SC अवमानना केस : राहुल गांधी ने जताया खेद- चुनाव के गर्म माहौल में दिया बयान
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में जवाब दाखिल किया है। जवाब में उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि चुनावी माहौल की गर्मी के बीच ऐसा बयान निकल गया।
कोर्ट को दाखिल हलफनामे में राहुल ने कहा, ‘मेरा इरादा कोर्ट के आदेश को गलत प्रस्तुत करना नहीं था।’ इस मामले पर कोर्ट कल फैसला कर सकती है।
क्या कहा था राहुल ने?—
राहुल ने कहा था कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि चौकीदार ही चोर है।’ राहुल ने अमेठी संसदीय सीट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया था।
दरअसल उसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील को लेकर अपना फैसला दिया था। इसके बाद कोर्ट को जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के जोश में यह टिप्पणी की थी। इस बयान का राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने दुरुपयोग किया है।
याचिका में क्या कहा गया?—
नई दिल्ली से सांसद, भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने इस पर सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी। याचिका का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने कहा कि हमने उन शब्दों का इस्तेमाल कभी नहीं किया जो राहुल गांधी ने कहा।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की नागरिकता पर छह माह में केंद्र सरकार करे फैसला: हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: नामांकन पत्र पर फंसे राहुल गांधी, 22 अप्रैल को होगी सुनवाई
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)