राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लगाया गले

0

सदन में भाषण समाप्त करने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले  लगा कर अपने संबोधन को विराम दिया। इसके पहले पीएम मोदी ने पहले हाथ मिला कर अभिवादन करने जा रहे थे कि राहुल गांधी ने आगे बढ़ कर पीएम मोदी को गले लगा लिया।

इतना ही नही राहुल गांधी ने कहा कि आप के लिए मै पप्पू हो सकता हूं और आप के दिल में मेरे लिए नफरत हो सकती है  लेकिन मेरे दिल में आपके लिए कोई नफरत नही है।

संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन है और आज लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जाएगी। बुधवार को टीडीपी सांसद की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंजूर किया था, जिसके बाद उस पर चर्चा के लिए शुक्रवार का दिन तय हुआ था।

LIVE UPDATES

01.52 PM: लोकसभा में राहुल ने फिर शुरू किया भाषण, बीजेपी सांसदों से बोले राहुल सच्चाई से डरो मत।

01.49 PM: लोकसभा स्पीकर ने कहा कि आप सीधे प्रधानमंत्री को निशाना बनाएं मुझे कोई फर्क नहीं लेकिन सबूत होने चाहिए। उन्होंने कई बार हंगामे में बात छूट जाते है लेकिन स्पीकर को बाद में उस गलत बात या टिप्पणी को हटाने का अधिकार भी होता है। स्पीकर ने भाषा और आचरण बेहतर रखने की नसीहत दी।

01.47 PM: स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण चर्चा है लेकिन कोई भी आरोप लगाने से पहले सबूत होना चाहिए। स्पीकर ने राहुल से कहा कि अगर आप मंत्री का नाम लेकर आरोप लगाते हैं तो उन्हें भी सफाई देने का अधिकार मिलता है। स्पीकर ने कहा कि सीधे आरोप न लगाएं और नियमों के मुताबिक चलें।

01.45 PM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू

01.36 PM: हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 01.45 PM तक स्थगित

01.35 PM: संसदीय कार्य मंत्री अंनत कुमार ने राहुल गांधी के आरोपों पर मांगे सबूत. उन्होंने कहा कि सबूत दें राहुल नहीं तो सदन के सामने उल्टा-सीधा बोलने पर माफी मांगे

Also Read : यूपी के अफसरों को मिलेगा पूर्व मुख्‍यमंत्रियों का बड़ा बंगला

01.30 PM: राहुल गांधी ने विदेश नीति पर कहा कि पीएम ने चीनी राष्ट्रपति को गुजरात में झूला झुलाया था लेकिन बाद हजार चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आते हैं। पीएम मोदी चीन जाते हैं लेकिन चीन साफ कहता है कि डोकलाम पर बात नहीं होगी। हमारे सैनिकों ने शक्ति दिखाते हुए चीन का सामना किया लेकिन पीएम चीन में जाकर बिना एजेंडे पर बात करके लौट आए। वह वहां चीन के एजेंडे पर बात करके आए हैं।

01.28 PM: राहुल गांधी ने कहा कि आप जितना भी चलाएं, प्रधानमंत्री चौकीदार नहीं है भागीदार हैं।

01.26 PM: राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस रक्षा सौदे के बारे में देश को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मुस्करा रहे हैं लेकिन वह मुझसे आंखे नहीं मिला सकते और ये सच्चाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More