राहुल गांधी पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद, मानहानि मामले में मिली जमानत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पटना अदालत से राहत मिली। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना की विशेष अदालत ने कहा कि राहुल पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है। कार्ट ने राहुल गांधी को 10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।
जमानत मिलने के बाद कोर्ट से बाहर आकर राहुल गांधी ने कहा, ‘ये मेरी लड़ाई भारत के संविधान को बचाने की है। हमारी लड़ाई आरएसएस और नरेंद्र मोदी की विचारधारा से है।’
बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बीते अप्रैल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में यह मामला दायर किया था। सुशील मोदी ने उक्त मामला गांधी द्वारा कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली पर यह टिप्पणी करने पर आपत्ति जताते हुए दायर किया था कि ‘सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों है’।
राहुल गांधी का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बैंक धोखाधड़ी आरोपी नीरव मोदी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की तरफ था।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बाद नए कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर मोतीलाल वोरा का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बाद हरीश रावत ने दिया महासचिव पद से इस्तीफा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)