रद्द होगी राहुल की नागरिकता?, दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका…
राहुल गांधी एक बार फिर चर्चा में है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राहुल को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. इसमें उन्होंने देश से राहुल गांधी की नागरिकता रद्द किए जाने के लिए गृह मंत्रालय को निर्देश देने की मांग की है. इस याचिका में अगले हफ्ते कोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
याचिका में डॉ.सुब्रह्मण्यम स्वामी का कहना है कि उन्होंने आज से पांच साल पहले गृह मंत्रालय में राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर शिकायत की थी. अभी तक गृह मंत्रालय ने यह साफ़ नहीं किया है कि उन्होंने इस मामले में क्या फैसला लिया है और क्या कार्यवाही की है.
कार्यवाही की रिपोर्ट तलाब करे कोर्टः सुब्रह्मण्यम स्वामी
डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि कोर्ट गृह मंत्रालय से अब की रिपोर्ट का स्टेटस मांगे. बता दें कि राहुल की नागरिकता पर आरटीआई से मांगी गई जानकारी की अर्जी के जवाब में केंद्र सरकार ने किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया था. गौरतलब है कि एक व्यक्ति ने सूचना के अधिकार की तहत राहुल गांधी की नागरिकता की जानकारी मांगी थी. तब मंत्रालय ने कहा था कि आरटीआई अधिनियम की धारा 8 (1) (एच) और (जे) के तहत कोई खुलासा नहीं किया जा सकता है. जानकारी देने से जांच प्रक्रिया में बाधा पहुंचेगी.
इस मामले में पहले ख़ारिज हो चुकी है याचिका…
गौरतलब है कि राहुल की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए कई वर्ष पहले सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी. उस याचिका में भी राहुल गांधी की नागरिकता पर जल्द गृह मंत्रालय को निर्देश देने की गुहार लगाई गई थी. तब तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने याचिका को ख़ारिज कर दिया था. याचिका ख़ारिज करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर कोई कंपनी किसी फॉर्म में राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताती है तो इसका मतलब यह नहीं कि वे ब्रिटिशर हो गए.
कई बार खड़ा हो चुका है विवाद…
बता दें कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार यह विवाद खड़ा हो चुका है कि राहुल गांधी भारतीय नहीं है वह ब्रिटिश के है और उनकी नागरिकता भी भारतीय नहीं है. इसलिए उनकी नागरिकत रद्द कर दी जाए. देश में जब- जब चुनाव होता है तब-तब राहुल की नागरिकता को लेकर सवाल खड़ा किया जाता है और उन्हें विदेशी बताया जाता है.
प्रियंका दे चुकी हैं जवाब…
बता दें कि जब-जब राहुल की नागरिकता पर सवाल उठता है तब-तब राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनका बचाव किया है और विरोधियों को जवाब दिया है. वह कई बार कह चुकी हैं कि राहुल गांधी भारत में जन्में है और वह एक भारतीय हैं. इसके लिए किसी से भी प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है.