राहुल ने फिर पीएम मोदी को दिया ‘डिबेट चैलेंज’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली बहस की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि जिस दिन मोदी उनकी चुनौती स्वीकार लेंगे, उस दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहें।
यहां संवाददाताओं से राहुल ने कहा, ‘जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुझसे बहस करने की चुनौती स्वीकार कर लेंगे, उस दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।’
राहुल का चैलेंज–
राहुल ने कहा, ‘जिस दिन बहस हुई, उस दिन देश को पता चल जाएगा कि चौकीदार चोर है।’ उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से खुली बहस के लिए तैयार हैं और जरूरत पड़ी तो उनके आवास पर जाकर भी बहस कर सकते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि मोदी बतायें कि अनिल अंबानी को राफेल का ठेका कैसे दिया। राहुल ने कहा, ‘मोदी यह समझा दें कि अनिल अंबानी, जो उनका मित्र, दोस्त और भाई है, उसे राफेल का ठेका कैसे दे दिया।’
यह भी पढ़ें: अमेठी से भरा राहुल गांधी ने परचा, रोड शो कर दिखाई सियासी ताकत
यह भी पढ़ें: इस एक्टर की PM को सलाह – पप्पू से सीखने की जरूरत है…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)