Rahul Gandhi अमेठी से तो रायबरेली से प्रिंयका लड़ सकती हैं लोस चुनाव!
कांग्रेस के लोग राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर सभी राजनीतिक दलों में उम्मीदवारों के चयन पर मंथन जारी है. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. चर्चा है कि राहुल गांधी अमेठी से और प्रियंका गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. इस बार रायबरेली से मौजूदा कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी. बता दें कि राहुल गांधी अमेठी से 2019 में चुनाव हार गए थे.
Also Read : world famous आर्यभाषा पुस्तकालय का 11 माह बाद खुला ताला
अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की खबरों पर कांग्रेस नेताओं की ओर से कहा गया कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नही हुई है. कांग्रेस के लोग राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की भी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं. गांधी-नेहरू परिवार का यूपी से गहरा नाता है. उत्तर प्रदेश उनकी कर्मभूमि रही है.राहुल गांधी अगर उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं तो इस स्थिति में यूपी में इंडिया गठबंधन ज्यादा मजबूत होगा. राहुल गांधी के यूपी से चुनाव लड़ने से इंडिया गठबंधन को अधिक ताकत मिलेगी.
चुनाव लड़ने की चर्चा ने इस कारण पकड़ा जोर
पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक बयान में कहा था कि राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे. प्रियंका गांधी की इच्छा अगर वाराणासी से चुनाव लड़ने की होगी तो हमारा हर कार्यकर्ता जान लगा देगा. जब इस बयान पर चर्चा चली और सोशल मीडिया पर बहस होने लगी तो अजय राय ने अपने बयान में परिवर्तन करते हुए यह जोड़ दिया कि कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ें. संशोधित बयान में अजय राय ने कहा कि अमेठी के कार्यकर्ताओं और जनता की मांग है कि राहुल गांधी उनके क्षेत्र से चुनाव लड़ें. कार्यकर्ता राहुल गांधी को प्रचंड बहुमत से चुनाव जतायेंगे. प्रियंका गांधी की संभावित लोकसभा सीट के बारे में अजय राय ने कहा था कि उनकी जहां से चुनाव लड़ने की इच्छा होगी वहां पर पूरी टीम जी-जान लगा देगी. यदि वह वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहेंगी तो उनके निर्णय का सम्मान करेंगे.