सेना मोदी की निजी संपत्ति नहीं है : राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पांचवे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मोदी यह चुनाव हार रहें हैं, इसे आप उनके चेहरे पर देख सकते हैं। उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।
कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि चुनाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है। स्पष्ट है कि मोदी जी चुनाव हार रहे हैं। किसान, भ्रष्टाचार, रोजगार, संस्थाओं पर अतिक्रमण मुख्य मुद्दे हैं। इसलिए भाजपा चुनाव हार रही है।
‘सेना नरेंद्र मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं है’-
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आर्मी हिंदुस्तान की सेना है, किसी एक व्यक्ति की नहीं। हम उसका राजनीतिकरण नहीं करते। प्रधानमंत्री में इतना सम्मान होना चाहिए कि वो सेना के लोगों का अपमान न करें।
आगे राहुल ने कहा कि सेना मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं है, सेना भारत की है। अगर मोदी जी कहते हैं कि सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक है, तो ये देश की सेना का अपमान है।
‘मुझसे डिबेट नहीं करना चाह रहे मोदी’-
प्रेस वार्ता कर एक बार फिर राहुल गांधी ने राफेल मुद्दें को लेकर पीएम को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास कोई विशेषज्ञता नहीं है। जो लोग हैं, उनका वो उपयोग नहीं करते। इसलिए वो राफेल मामले में मुझसे डिबेट नहीं करना चाह रहे।
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि मसूद अज़हर आतंकी है और उस पर जर सम्भव कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन, उसे पाकिस्तान किस सरकार ने भेजा था- भाजपा ने। भाजपा आतंकवाद से समझौता करती है। कांग्रेस नहीं करती, न हम कभी करेंगे।
यह भी पढ़ें: बहन प्रियंका ने कहा, अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे राहुल
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को थमाया नोटिस, आदिवासियों के कानून पर दिया था बयान