नोटबंदी के लिए मोदी जी जनता से माफी मांगे- राहुल गांधी
छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार को राफेल और नोटबंदी पर जमकर घेरा। राहुल ने कहा कि दो साल पहले मोदीजी ने बिना किसी को बताए नोटबंदी का ऐलान कर दिया था।
इसके साथ ही राहुल ने कहा नीरव मोदी 35 हजार करोड़, विजय माल्या 10 हजार करोड़ लेकर भाग गया। यह सारा पैसा आपका था इन पैसों से आपके बच्चों को शिक्षा मिल सकती थी। आपको बता दे कि आज से दो साल पहले आठ नवंबर को मोदी सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था।
राहुल ने कहा कि अगर नोटबंदी कालेधन के खिलाफ लड़ाई थी तो फिर कोई अमीर व्यक्ति लाइन मे खड़ा क्यों नहीं दिखाई दिया? उन्होंने कहा कि सरकार ने दावा किया कि इससे भ्रष्टाचार कम होगा और कालेधन पर रोक लगाई जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ क्या?
राहुल ने यह भी कहा कि सरकार ने अनिल अंबानी की कंपनी को हवाई जहाज बनाने का अनुभव न होने के बावजूद कॉन्ट्रैक्ट दिलवा दिया, जबकि इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को दिया जाना था, जिन्हें हवाई जहाज बनाने का अनुभव है।
यह भी पढ़े- टाय-टाय फिस्स हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’
मोदीजी ने कोई वादा पूरा नहीं किया- राहुल गांधी
मोदीजी ने 2014 में आम चुनाव के पहले वादा किया था कि हर बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपए देंगे, लेकिन उनकी यह बाद जुमला बनकर रह गई। उन्होंने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा भी किया था। किसी को कुछ मिला क्या?”
अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10-15 लोगों 3.5 लाख करोड़ रुपये माफ कर सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी भी छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ कर सकती है।