ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग!
लोकसभा चुनाव में मिली कारारी हार के बाद से कांग्रेस में उथल-पुथल मची हुई है। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी है। रविवार को कांग्रेस महासचिव और लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी के प्रभारी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा दे दिया।
अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक अपने नेता के लिए बड़ी भूमिका की मांग कर रहे हैं। भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाकर राहुल गांधी से ज्योतिरादित्य सिंधिया को अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे है।
सिंधिया के समर्थन में लगे पोस्टर में लिखा है, ’आदरणीय राहुल गांधी जी से अपील, हमारे देश के गौरव एवं मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनकी कार्यशैली के अनुरूप राष्ट्रीय नेतृत्व देने की अपील।’
हालांकि इस पोस्टर में किसी नेता का नाम नहीं है। इस पर समस्त कार्यकर्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिखा है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को अपने इस्तीफे का सार्वजनिक ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा महासचिव पद
यह भी पढ़ें: वोट डालने के बाद बोले राहुल – पीएम मोदी ने नफरत से प्रचार किया
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)