चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को थमाया नोटिस, आदिवासियों के कानून पर दिया था बयान
लोकसभा चुनाव 2019 के शेष तीन चरणों के चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। राजनीतिक पार्टियां और नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं जारी है। ऐसे में नेताओं की जुबान बेकाबू हो गई है।
हाल ही में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार ने एक नया कानून बनाया है जिसके तहत आदिवासियों की गोली मारकर हत्या की जा सकती है।
राहुल गांधी की इस टिप्पणी के लिए चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। आयोग ने गांधी को नोटिस का जवाब देने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है।
क्या कहा था कांग्रेस अध्यक्ष ने?-
इस अवधि में जवाब नहीं देने की सूरत में आयोग अपनी तरफ से कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा। एक विशेष संदेशवाहक के जरिए उन्हें नोटिस दिया गया है।
राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ऐसा कानून लाए हैं जिससे आदिवासियों को गोली मारी जा सकेगी। आदिवासियों से जंगल, जमीन, जल लेकर गोली तक मारी जा सकेगी।
बीजेपी ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की थी। आयोग ने मध्य प्रदेश के सीईओ से इस बाबत भाषण की रिकॉर्डिंग और लिखित प्रति भी मंगाई है। अभी तक आयोग के पास ये रिकॉर्डिंग थी। अब जाकर नोटिस भेजा है।
यह भी पढ़ें: बहन प्रियंका ने कहा, अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे राहुल
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से कहा, खेद नहीं माफी मांगो!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)