‘राफेल घोटाले के भागीदार ने देश के चौकीदारों को बदनाम कर दिया’

0

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टियां एकदसूरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए में जुटी हुई हैं। किसी भी तरह से सत्ता तक पहुंच जाएं इसके लिए वोटर्स को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर हैं और लगातार रैलियां कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा…

कोटा में महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, मोदी जी ने कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही थी। नोटबंदी को मत भूलिए। बैंकों में लगी लाइन में आप माताएं भी खड़ी थीं। क्या उस लाइन में विजय माल्या, अनिल अंबानी दिखाई दिए थे। आपका पैसा निकालकर अंबानी की जेब में डाल दिया गया।

अब तक नहीं आए खाते में 15 लाख

इलाज के लिए निजी अस्पताल जाते हैं तो हर चीज के लिए पैसे लगते हैं। अशोक गहलोत की सरकार की तरह इलाज मुफ्त मिलेगा। कांग्रेस फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगी और किसान सीधे वहां अपना माल बेचेंगे। सीएम के बेटे को ललित मोदी ने करोड़ों रुपये दिए। मैं युवाओं से पूछता हूं कि आपके बैंक खाते में 15 लाख रुपये आ गए, नौकरी मिल गई?

वसुधंरा राजे ने 15 लाख नौकरियों और मोदी जी ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। मैं युवाओं से पूछता हूं कि क्या नौकरी मिल गई? राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। किसानों की आवाज उस सरकार, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के दफ्तर में सुनाई देगी। किसानों, छोटे दुकानदारों, युवाओं, महिलाओं की आवाज सुनी जाएगी।

देश के सभी चौकीदारों को बदनाम कर दिया

3 लाख 50 हजार करोड़ रुपये से देश के 15 उद्योगपति परिवारों का कर्जा माफ किया। लेकिन किसानों का एक रुपया कर्जा माफ नहीं कर रहे। चौकीदार देश की जनता से आंख में आंख नहीं मिला पा रहा है क्योंकि चौकीदार ने 30 हजार करोड़ की चोरी की है। एक व्यक्ति ने देश के सभी चौकीदारों को बदनाम कर दिया। यह व्यक्ति चौकीदार नहीं, भागीदार है।

Also Read : जल्द बनेगा राम मंदिर, रास्ता कोई भी हो : डिप्टी सीएम केपी मौर्य

प्रधानमंत्री ने रातोंरात सीबीआई डायरेक्टर को निकाला और कहा कि जांच नहीं होगी। सीबीआई डायरेक्टर ने कहा था कि राफेल सौदे की जांच होगी। फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनिल अंबानी को कॉन्ट्रेक्ट दिया जाए। प्रधानमंत्री ने 526 करोड़ रुपये का हवाई जहाज 1600 करोड़ रुपये में खरीदा।

10 दिन पुरानी कंपनी को हवाई जहाज बनाने का ठेका

फ्रांस में गए प्रतिनिधिमंडल में अनिल अंबानी प्रधानमंत्री के साथ गए। अनिल अंबानी ने अपनी जिंदगी में एक हवाई जहाज नहीं बनाया। उन पर 45 हजार करोड़ का कर्जा है। 10 दिन पहले हवाई जहाज बनाने की कंपनी बनाई और हवाई जहाज बनाने का ठेका उसे मिल गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More