वाराणसी में गरजेंगे राहुल व अखिलेश, दिखेगा ‘इंडिया’ का जोश

जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित होगी विशाल रैली

0

वाराणसी में चुनावी घमासान चरम पर है. विपक्षी योद्धा भी पूर्वांचल की घरती पर आ गए हैं. वाराणसी संसदीय सीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा भी तय हो चुकी है. 28 मई को जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान में विशाल रैली होगी. दोनों युवा नेता के निशाने पर भाजपा होगी तो गठबंधन के जोश में उसकी ताकत दिखेगी.

तैयारी में जुटा गठबंधन, हर घर से सभा में पहुंचेंगे समर्थक

जनसभा की तैयारी के बाबत इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ने सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर तथा रोहनिया की ओदार सहित कई चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन दलों के हमारे साथी कार्यकर्ता प्रियंका गांधी एवं डिम्पल यादव के एतिहासिक रोड शो का सफल आयोजन हुआ.

Varanasi: सुरक्षाकर्मी असली हैं या नकली, जासूसी करेगा क्यूआर कोड…

कल होगी संयुक्त रैली…

इसके बाद 28 मई की राहुल गांधी एवं अखिलेश यादव की रैली को चुनाव के निर्णायक संदेश का कार्यक्रम बनाने में पूरी ताकत से जुट जाएं.रोड शो के सफल आयोजन ने देश को सकारात्मक संदेश देने का काम किया है. काशी में जागरूक जनमत करवट बदल चुका है. बसंतपुर में वहां के मूल निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि बनारस में सरकार के प्रति आम लोगों का रोष मुखर है, जिसे हमें अजय राय के पक्ष में अधिकाधिक मतदान में तब्दील करना है. सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शिव प्रसाद सिंह पप्पू ने की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More