मैं इंसान हूं, गलतियां होना लाजमी है : मुश्फिकुर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली करारी हार के कारण आलोचना झेल रहे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने कहा कि वह भी इंसान हैं और उनसे भी गलती होना लाजमी है।
also read : भाजपा ने बिहार का अपमान किया: राजद, कांग्रेस
भविष्य का फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) करेगा
उल्लेखनीय है कि दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 2-0 से मात देकर सीरीज पर कब्जा जमाया है।सीरीज हारने के बाद कप्तानी पर उठ रहे सवालों को लेकर मुश्फिकुर ने कहा कि कप्तान के रूप में उनके भविष्य का फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) करेगा।
also read : कांग्रेस को योग्यता के आधार पर नेता चुनने की जरूरत : जेटली
डुआने ओलिविएर की गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी
इस टेस्ट सीरीज के दौरान मुश्फिकुर को चोट भी लगी थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डुआने ओलिविएर की गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी।
also read : गोधरा कांड में गुनाहगारों पर फैसला, जानिये क्या था पूरा मामला…
मैं इस दोष को अपने सिर ले लूंगा…
दूसरे टेस्ट मैच में 254 रनों से मिली हार के बाद अपने एक बयान में मुश्फिकुर ने कहा, ‘जब टीम अच्छा प्रदर्शन रही होती है, तो सारा श्रेय टीम के प्रबंधन को जाता है और अगर टीम खराब प्रदर्शन देती है, तो सारा जिम्मा कप्तान के सिर थोप दिया जाता है। मैं इस दोष को अपने सिर ले लूंगा।’
also read : मप्र में धूमधाम से मना करवा चौथ
एक कप्तान होने के नाते सारा दोष मुझ पर आएगा
मुश्फिकुर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर एक कप्तान होने के नाते सारा दोष मुझ पर आएगा। मेरे भविष्य के बारे में बोर्ड फैसला करेगा। अभी दूसरी सीरीज शुरू होने में समय है। अभी यह जानने का समय नहीं है कि मुझे क्या चाहिए। मैं एक कप्तान के तौर पर बने रहने का फैसला कर सकता हूं। हालांकि, अंतिम फैसला बोर्ड को लेना है। मुझे आशा है कि टीम को फैसला लेना होगा।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)