‘रफ्तार के सौदागर’ का क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा, दिया भावुक बयान

डेल स्टेन (1)

साउथ अफ्रीका के 38 साल के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। डेल स्टेन ने मंगलवार ट्विटर पर अपने 17 साल लंबे करियर के अंत का को अपने संन्यास का ऐलान किया। साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्टेन ने अपना अंतिम इंटरनैशनल मैच फरवरी 2020 में टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। स्टेन ने साउथ अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 T20I मैच खेले। बता दें डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 699 विकेट हासिल किये। उन्होंने टेस्ट में 435, वनडे में 196 और टी20 में 64 विकेट झटके। ट्विटर पर एक बेहद ही भावुक पोस्ट में डेल स्टेन ने अपनी टीम के खिलाड़ियों, सभी फैंस, परिवार और पत्रकारों को शुक्रिया कहते हुए संन्यास लिया।

क्रिकेट को अलविदा:

डेल स्टेन ने वनडे और टेस्ट टीम की जर्सी की कुछ फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए एक नोट लिखा, ’20 साल की ट्रेनिंग, मैच, यात्राएं, जीत, हार, भाईचारा, खुशियां। बहुत सी यादें हैं कहने के लिए। बहुत से चेहरे हैं शुक्रिया अदा करने के लिए। आज मैं आधिकारिक तौर पर उस खेल से संन्यास ले रहा हूं जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। खट्टा-मीठा लेकिन शानदार। मैं अपने परिवार, टीम के खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’

कैरियर की शुरुआत:

डेल स्टेन ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था।  उसके बाद से उन्होंने 93 टेस्ट मैच में 439, 125 वनडे मैच में 196, और 47 T20I मैच में 64 T20I विकेट हासिल किए। डेल स्टेन IPL में डेक्कन चार्जर्स, गुजरात लायंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद टीमों का हिस्सा रहते हुए कुल 97 विकेट चटकाए।

 

यह भी पढ़ें: एक बार फिर सुर्खियों में आए चांद नवाब, नीलाम होगा ‘ईद रिपोर्टिंग’ वाला वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें: शरिया कानून आखिर है क्या? किस प्रकार की सुनाई जाती है सजा?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)