सास को भी पंसद है तेजप्रताप की दुल्हनियां
राबड़ी को भी अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की दुल्हानियां यानि उनकी होने वाली बहु पंसद आ गई है। शायद इसलिए अपने हाथों से अपनी होने वाली बहु के लिए तोहफे भी भेज दिये है। लालू और राबड़ी दोनो ही अपनी होने वाली बहु के घर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लालू यादव अपने बेटे तेजप्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या राय के साथ 12 मई को बिहार के पटना से करेंगे। ऐश्वर्य़ा राय पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से तय हुई है।
फरवरी में तेजप्रताप और ऐश्वर्या पहली बार मिल थे
आपको बता दें कि लालू के जेल जाने के बाद घर और पार्टी दोनों की जिम्मेदारी संभाल रही राबड़ी देवी तेजप्रताप के साथ खुद लड़की देखने का रस्म पूरा करने गई थीं। राबड़ी ने मुंह दिखाई में होने वाली बहू को महंगे तोहफे भी दिएसूत्रों के अनुसार फरवरी में तेजप्रताप और ऐश्वर्या पहली बार मिल थे।
Also Read : जिग्नेश की युवाओं को सलाह, PM की रैली में उछालो कुर्सियां
यह मुलाकात तब हुई जब राबड़ी देवी अपने बेटों के साथ ऐश्वर्या को देखने विधायक चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर गई थीं। ऐश्वर्या के दादा बिहार के पहले यादव मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों की सगाई 18 अप्रैल को पटना में ही होगी। 12 मई को वेटनरी कॉलेज के मैदान में शादी की तैयारी चल रही है।
बीएन कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की है
बताया जाता है कि पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ऐश्वर्या को झींसी नाम से भी जाना जाता है। उनके इस नाम के पीछे एक बेहद दिलचस्प वजह है। ऐश्वर्या का नाम झींसी इसलिए पड़ा क्योंकि जिस दिन उनका जन्म हुआ था, उस दिन हल्की बारिश हो रही थी, जिसे बिहार में झींसी कहा जाता है। तेजप्रताप ने पटना के बीएन कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की है, जबकि एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऐश्वर्या जॉब करने का प्लान ही कर रही थी कि शादी तय हो गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)