Tahawwur Rana: अमेरिका से आने के बाद राणा को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है. अब राणा से NIA पूछताछ कर रही है और उसके पाकिस्तान के कनेक्शन को लेकर तफ्तीश तेज कर दी गई है.राणा भी एक जेल का कैदी है. ऐसे में उसके कुछ अधिकार है. इन्ही अधिकारों का प्रयोग कर राणा ने NIA हेडक्वाटर में अपनी डिमांड लिस्ट रख दी है.
राणा की मांग क्या?…
बताया जा रहा है कि, तहव्वुर राणा ने NIA से कुरान, कलम और कागज के अलावा और कई चीजों की मांग की है. एक अधिकारी ने बताया कि, राणा इस समय NIA हेडक्वाटर में 5 वक्त की नमाज अदा कर रहा है. उसने मांग की है कि उसे कलम और कागज दिया जाए और इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं वह कलम से अपने आप को नुक्सान न पहुंचा ले.
ALSO READ: म्यांमार के बाद तजाकिस्तान में भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 6.1 रही तीव्रता
राणा से कोई अलग व्यवहार नहीं
अधिकारियों ने बताया कि राणा से कोई अलग व्यवहार नहीं किया जा रहा है. उसे सिर्फ एक सामान्य कैदी की तरह सुविधाएं दी जा रही है. अब जानकारी की लिए बता दें कि, काफी संघर्ष और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद राणा को भारत लाया गया है. अमेरिकी अदालतों में उसने कई बार अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगवाने की कोशिश की थी,लेकिन भारत की जीत हुई उसे दिल्ली लगा गया.
ALSO READ : IPL 2025: पोजीशन बदली लेकिन किस्मत नहीं…फिर फ्लॉप हुए 27 करोड़ी…
NIA के पास सवालों की लिस्ट…
बता दें कि, NIA के पास राणा के सवालों की लंबी लिस्ट है. NIA राणा के कई सवाल पूछ रही है. कहा जा रहा है कि राणा ने जो खुलासे किये थे उन्ही को सबूत के रूप में पेश किया जा रहा है.