नेपाल में गिरी पुष्प कमल की सरकार, पीएम पद से दिया इस्तीफ़ा
नेपाल में पुष्प कमल दहल ‘ प्रचंड’ की सरकार गिर गई है. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ आज संसद में बहुमत साबित नहीं कर पाए है. जिससे उन्हें 19 महीने तक सत्त्ता में रहने के बाद अब उन्हें पद छोड़ना पड़ा. पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा के नेतृत्व वाली CPN-UML द्वारा उनकी सरकार से अपना समर्यन वापस लेने के बाद पुष्प कमल दहल ‘ प्रचंड को विश्वास मत वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
नए पीएम हो सकते है केपी ओली
नेपाली कांग्रेस द्वारा समर्थित CPN-UML के अध्यक्ष केपी ओली शर्मा देश के नए प्रधानमंत्री हो सकते है. जानकारी के मुताबिक वह इस पद का कार्यभार सँभालने के लिए तैयार है. 275 संसदीय प्रतिनिधि में केवल 63 सांसदों ने समर्थन किया जबकि 194 लोगों ने उनका विरोध किया. आपको बता दें के नेकां के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने पहले ही ओली को नेपाल के अगले प्रधानमंत्री के रूप में अपना समर्थन दिया है.
नेपाल में नई सरकार बनना तय
एचओआर में नेपाली कांग्रेस के 89 सदस्य हैं. इसके अलावा सीपीएन-यूएमएल के पास 78 सीटें हैं. दोनों पार्टियों के गठबंधन के पास कुल मिलाकर 167 सीटें होंगी, जो कि सरकार बनाने के लिए 138 के आवश्यक बहुमत से अधिक है. निचले सदन में 138 सीटों के बहुमत के मुकाबले प्रचंड की पार्टी के पास सिर्फ 32 सीट हैं. ओली ने कहा कि राजनीतिक स्थिरता और देश के विकास के लिए यह जरूरी है.
नए वेरिएंट FLUQE के साथ फिर लौटा कोरोना, जानें लक्षण …
ओली ने बेवजह धोखा दिया : प्रचंड
प्रचंड के विश्वासमत हसिल नहीं कर पाने के बाद ओली शनिवार को प्रधानमंत्री बन सकते हैं और रविवार को वह पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं. पार्टी सचिवालय में ओली ने कहा कि दो बड़े राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन नेपाल के विकास के लिए जरूरी था. उधर, मौजूदा पीएम प्रचंड ने आरोप लगाया कि ओली ने उन्हें बेवजह धोखा दिया है.