रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने बनाया रिकॉर्ड, बनी सबसे महंगे टिकट वाली तेलुगू फिल्म…

0

अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग धुआंधार चल रही है और रिलीज के पहले ही टिकटों की शानदार बिक्री के संकेत मिल रहे हैं. अब एक बड़ा फैसला आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से आया है, जिसने ‘पुष्पा 2’ के टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इससे फिल्म के टिकट आंध्र प्रदेश में तेलुगू सिनेमा का सबसे महंगे टिकट बन गए हैं.

आंध्र प्रदेश में महंगा हुआ ‘पुष्पा 2’ का टिकट

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में ‘पुष्पा 2’ के टिकट की कीमतें अब सबसे ज्यादा हो गई हैं. 4 दिसंबर, बुधवार को रात 9:30 बजे से शुरू होने वाले स्पेशल प्रीव्यू शोज के लिए सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स दोनों में फिल्म के टिकट की कीमत 944 रुपये (जीएसटी सहित) तय की गई है. गुरुवार को फिल्म की आधिकारिक रिलीज के बाद सिंगल स्क्रीन पर फिल्म का टिकट 324.50 रुपये और मल्टीप्लेक्स में 413 रुपये होगा. 6 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक, फिल्म के 5 शोज एक दिन में प्रदर्शित किए जाएंगे और इन शोज के लिए वही कीमतें लागू रहेंगी.

अल्लू अर्जुन ने आंध्र प्रदेश सरकार का किया शुक्रिया

फिल्म ‘पुष्पा 2’ के स्टार अल्लू अर्जुन ने टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी के फैसले के लिए आंध्र प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया. इसको लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में अभिनेता ने लिखा है कि, ”ये फैसला तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की ‘ग्रोथ और समृद्धि’ के लिए सरकार का कमिटमेंट दिखाता है. अल्लू अर्जुन ने इस फैसले के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का विशेष रूप से शुक्रिया अदा किया. पवन कल्याण खुद भी तेलुगू इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं और वो अर्जुन के रिश्तेदार भी लगते हैं. पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन के फूफा, तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी के भाई हैं.”

तेलंगाना में भी बढ़ी टिकट कीमतें

आंध्र प्रदेश के साथ-साथ तेलंगाना राज्य ने भी ‘पुष्पा 2’ के टिकट की कीमतों में वृद्धि की अनुमति दी है. तेलंगाना में फिल्म के प्रीव्यू शोज के लिए टिकट की कीमत 1200 रुपये रखी गई है. रिलीज के बाद सिंगल स्क्रीन पर टिकट 354 रुपये और मल्टीप्लेक्स में 531 रुपये का होगा. इस निर्णय ने दर्शकों के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है, लेकिन कुछ आलोचनाएं भी सामने आई हैं.

‘पुष्पा 2’ की बढ़ी हुई टिकट कीमतें तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती हैं. यह फैसला न केवल अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए, बल्कि पूरे तेलुगू सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि हो सकता है. इसके साथ ही फिल्म के रिलीज के पहले से ही जबरदस्त एडवांस बुकिंग और टिकट की कीमतों में वृद्धि को देखकर यह उम्मीद की जा रही है कि फिल्म सिनेमाघरों में एक धमाकेदार प्रदर्शन करेगी.

Also Read: विक्रांत मैसी ने फिल्म इंड्रस्ट्री से लिया सन्यास, कहा- ”2025 में होगी आखिरी मुलाकात…”

कब रिलीज होगी पुष्पा 2 ?

वहीं बात करें अगर फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज डेट की तो, यह फिल्म आज से एक दिन बाद यानी 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार द्वारा किया गया है, यह फिल्म साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा की सीक्वल जो कि, तीन साल के लम्बें इंतजार के बाद रिलीज की जा रही है. जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More