चोर को हुआ ‘पछतावा’, लौटाया चोरी का समान
पश्चिम बंगाल के भद्रेश्वर निवासी पूर्णिमा घोष को दो दिनों के अंदर ही ‘डबल झटका’ लगा। रविवार को घर लौटने पर उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं, जब लॉकर में रखे 5 लाख रुपये और जूलरी गायब मिली। लेकिन मंगलवार को ही सभी गायब सामानों का सही सलामत वापस मिल जाना उनके लिए दोहरे झटके के जैसा था।
अच्छे चोर’ का धन्यवाद करने लगे
पूर्णिमा ने रविवार को घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। दो दिनों तक कुछ भी नहीं हुआ। मंगलवार की सुबह जब उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो सभी गायब सामान वहीं एक पेपर में लपेटे रखे मिल गए।
also read : अन्धविश्वास को धता बता सीएम योगी जाएंगे नोएडा
किसी को नहीं पता कि सामान को किसने रखा। सामान के वापस मिलने की खबर जंगल में आग की तरह आस-पड़ोस के इलाके में फैल गई और लोग चुराए गए सामानों को वापस लौटाने के लिए ‘अच्छे चोर’ का धन्यवाद करने लगे।
जूलरी मिलने के बावजूद केस को अभी बंद नहीं किया है
चोरी किसने की यह तो पता नहीं, लेकिन वह अब स्थानीय लोगों में मानवता का चेहरा बन गया है। कुछ लोगों ने अंदेशा जताया है कि चोरी करने वाला परिवार को अच्छे से जानता होगा। इसी वजह से उसे सब पता था कि मामले में क्या हो रहा है। पुलिस ने पैसा और जूलरी मिलने के बावजूद केस को अभी बंद नहीं किया है।
(साभार-एनबीटी)