खराब फार्म से गुजर रही पंजाब को करना होगा बेहतर प्रदर्शन, कोलकाता से भिड़ंत आज
IPL 2024: इस बार के आईपीएल सीजन में अपने ख़राब फॉर्म से जूझ रही पंजाब किंग्स आज कोलकाता नाईट राइडर्स से भिड़ेगी. वहीँ, इस साल कोलकाता नाईट राइडर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं जबकि पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है.
कोलकाता की पिच रिपोर्ट…
बता दें कि IPL 2024 में कोलकाता की पिच बल्लेबाजों के लिए रनों का भंडार बन कर उभरी है. यहाँ पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें हमेशा दो सौ रनों का आंकड़ा पार की हैं. वही, पीछा करने वाली टीम भी पूरा दमखम दिखाती है. पिच की बात करें तो यहाँ बल्लेबाजों को शॉर्ट्स खेलने में आसानी होती है क्योंकि यहाँ की पिच में उछाल है जिसमें बल्लेबाजों को शार्ट खेलने में कोई दिक्कत नहीं होती है.
कोलकाता की मजबूत बल्लेबाजी…
बता दें कि अभी तक के मैचों में कोलकाता की मजबूत और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली है. बल्लेबाजी में KKR के टॉप आर्डर के बालेबाज धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रन बना रहे हैं जबकि गेंदबाजी के साथ भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. सबसे ऊपर सुनील नरेन बल्ले के साथ- साथ गेंद से भी कमाल दिखा रहे हैं.
मैदान में KKR vs PBKS के आंकड़े…
अगर कोलकाता के ईडन गार्डन को लेकर KKR और PBKS की बात करें तो यहाँ IPL इतिहास के सबसे ज्यादा मैच खेले गए हैं. इस मैदान में अब तक कुल १२ मैच खेले गए हैं जहाँ पर KKR को 9 और पंजाब किंग्स को 3 में जीत मिली है.
हेड टू हेड KKR और PBKS
IPL इतिहास में अभी दोनों टीमों के आंकड़े की बात करें तो दोनों के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें 21 मैचों में KKR और 11 मैचों की पंजाब किंग्स को जीत मिली है. इन आंकड़ों के हिसाब से पंजाब पर कोलकाता का दबदवा कायम है.
एक्ट्रेस पर चढ़ा Eggs Freeze कराने का खुमार, प्रियंका के बाद ये अभिनेत्री कराएगी…..
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 …
KKR: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क/दुष्मंथा चमीरा.
PBKS: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो/रिली रोसौव, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल,सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन.