पंजाब के आप नेता गिरफ्तार
आरोपी मंत्री को हटाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों सहित कई नेताओं को मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया। आप नेताओं ने मंगलवार को करोड़ों रुपये के खनन घोटाले में संलिप्तता के आरोपी पंजाब के सिंचाई एवं ऊर्जा मंत्री राणा गुरजीत सिंह को हटाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आवास तक रैली निकाली।
आप नेता एच. एस. फुल्का ने यहां पत्रकारों से कहा, “आप और लोक इंसाफ पार्टी के विधायकों को विधानसभा के प्रवेश द्वार के पास हिरासत में ले लिया गया और मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया गया, जबकि वे राणा गुरजीत सिंह को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग से संबंधित ज्ञापन देने के लिए मुख्यमंत्री आवास तक शांतिपूर्वक रैली निकाल रहे थे।”
हिरासत में लिए गए आप नेताओं को सेक्टर-17 पुलिस थाने ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फुल्का के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में संगरूर से आप के सांसद एवं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान, विधायक सुखपाल सिंह खैरा और पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अरोड़ा भी शामिल थे।
अपनी कंपनी के तीन अधिकारियों का नाम खनन घोटाला मामले में सामने आने के बाद राणा गुरजीत सिंह विवादों में घिर गए हैं।
राणा गुरजीत की कंपनी के एक कर्मचारी नेपाल निवासी अमित बहादुर को हाल ही में 26.51 करोड़ रुपये का रेत खनन का ठेका मिला है।
फुल्का ने कहा, “पंजाब में आपातकाल जैसे हालात हैं और नेता प्रतिपक्ष तथा चुने गए जनप्रतिनिधियों तक को मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया जा रहा। राणा गुरजीत की रेत खनन घोटाले में संलिप्तता के स्पष्ट सबूत मिले हैं, लेकिन अमरिंदर सिंह कार्रवाई करने से भाग रहे हैं।”
फुल्का ने कहा कि राणा गुरजीत को मंत्रिमंडल से हटाने को लेकर आप अपनी लड़ाई जारी रखेगी, ताकि घोटाले की स्वतंत्र जांच हो सके।
Also read : योगी के इस अभियान में अबतक हो चुकी है 7 लाख लोगों से पूछताछ
अमरिंदर सिंह ने सोमवार को सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा राणा गुरजीत के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। लेकिन शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी और आप ने इस जांच को छलावा कहकर खारिज कर दिया है।
आप नेता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जांच के लिए गठित आयोग का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि सेवानिवृत्त न्यायाधीश के बेटे का राणा गुरजीत के परिवार से नजदीकी संबंध है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)