बड़े धमाके से दहला पंजाब, 23 लोगों की मौत और 27 घायल
खबर पंजाब के गुरुदासपुर की है, जहां एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 23 लोगों की मौत और करीब 27 अन्य घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक, हादसा बटाला में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके के बाद हुआ।
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से मालिक समेत परिवार के सात लोगों की मौत:
बता दें कि इस दिल दहलाने वाले धमाके में फैक्ट्री मालिक समेत परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी।धमाका इतना तेज़ था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस धमाके में आसपास की कुछ इमारतें भी ढह गईं, जबकि कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ें: शर्मनाक: निर्वस्त्र कर युवक को जमकर पीटा, फिर चलती बस से फेंका
पंजाब सरकार मृतकों के परिजनों को देगी दो-दो लाख:
वहीं मेडिकल अधिकारी संजीव भल्ला ने जानकारी दी कि विस्फोट में 23 लोगों की मौत हुई है। इस घटना के बाद पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और अमृतसर मेडिकल कॉलेज भेजे गए गंभीर रूप से घायल सात लोगों को पचास-पचास हजार रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है। वहीं मामूली घायल लोगों को 25-25 हजार रुपये का अनुदान देने की घोषणा की गई है।
शिवानी अवस्थी