पंजाब बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई, 3 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तीन संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। अधिकारियों ने कहा कि घटना तड़के हुई, जब बीएसएफ के जवानों ने तरन तारन जिले में बाड़े के पार कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी।
उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को चुनौती दी गई और बाद में उन्हें गोली मार दिया गया। राइफल के साथ दो शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तीसरे शव को बरामद करने के लिए तलाशी शुरू की गई है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घुसपैठिए आतंकवादी थे या मादक पदार्थ तस्कर थे।
गौरतलब है कि सीमा पार से आतंकियों को लगातार भारत में भेजा जाता है। सेना की मुस्तैदी के चलते आतंकी संगठनों के मंसूबों पर हर बार पानी फिर जाता है।
पिछले कुछ समय में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकी घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 3 आतंकवादी ढेर
यह भी पढ़ें: देश का जो व्यक्ति आतंकवादी का पक्ष ले उसे भी गोली मार दो
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)