पुणे : भारी बारिश से गिरी दीवार, 6 लोगों की हुई मौत
महाराष्ट्र में पुणे के अम्बेगांव इलाके में एक शैक्षणिक संस्थान की दीवार उसके पास बनीं अस्थायी झोंपड़ियों पर गिर गयी जिससे छह श्रमिकों की मौत हो गई और कम से कम दो लोग घायल हो गए।
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार दीवार सोमवार रात को ढही। अधिकारियों ने कहा, ‘सिंहगढ़ संस्थान की दीवार श्रमिकों के अस्थायी आवास पर गिर गई जिसके कारण छह लोगों की मौत हो गई और दो-तीन अन्य लोग घायल हो गए।’
जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि कॉलेज की दीवार पर पेड़ गिर गया और इसके बाद दीवार उन झोंपड़ियों पर गिर गईं जो निर्माणाधीन स्थल पर बनाई गई थीं। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि निर्माणाधीन स्थल का मालिक कौन है।
पुणे में भारी बारिश के बाद तीन दिन के अंदर दीवार गिरने की ये दूसरी घटना है। इससे पहले शनिवार (29 जून) को पुणे में एक आवासीय इमारत की दीवार का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण ढह गया था। इस हादसे में चार बच्चे और एक महिला समेत करीब पंद्रह लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: पुणे में दर्दनाक हादसा, 20 फीट ऊंची दीवार गिरी, 15 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, एक मासूम समेत 5 की मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)