पुलवामा मुठभेड़ : सर्च अॉपरेशन जारी , 8 जवान शहीद
पुलवामा जिले की पुलिस लाईन पर हुये आतकी हमले का सर्च अॉपरेशन खत्म हो गया है इस मुठभेड़ में सेना के आठ जवान शहीद हो गये । इनमे से सीआरपीएफ के चार जवान तथा पुलिस के चार जवान शहीद हो गये ।
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलो ने चार आतंकी मार गिराये , हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली । आतंकियो को भगाने के लिये घटना स्थल पर लोगो ने सेना पर पथराव किया । अफवाहो से निपटने के लिये इंटरनेट सेवाओ को तुरंत रोक दिया गया । यह आतंकी हमला इस साल का सबसे बड़ा आतंंकी हमला था जिसमे सुरक्षा बलो को भारी नुकसान उठाना पड़ा हैं ।
Also Read : डेरा समर्थकों पर चलेगा ‘देशद्रोह’ का मुकदमा
सेना ने मार गिराये 4 आतंकवादी
आतंकवादियों ने पुलवामा में जिला पुलिस लाइन में दाखिल होने पर तड़के करीब 3.40 बजे गार्ड-पोस्ट पर हमला कर दिया।
उन्होंने ग्रेनेड और बंदूकों का इस्तेमाल किया।
पुलिस ने दोपहर 2.15 बजे बताया, “परिसर के भीतर इमारत से दो आतंकवादी अब भी गोलीबारी कर रहे हैं.. पुलिसकर्मियों के परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पुलिस लाईन मे शनिवार को करीब 3.45 पर 4 आतंकी दाखिल हुऐ जो फायरिंग करते हुये डीपीएल स्थित एक रिहायशी बिल्डिग मे घुस गये थे ।
यह मुठभेड़ आखिरी चरण में पहुंच गई है।
पुलिस कांस्टेबल इम्तियाज अहमद शेख की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के छह जवान घायल हो गए।पुलिस ने बताया, “सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल और जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिसर के भीतर एक इमारत में आग लगा दी गई। आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को बुलाया गया।प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलवामा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं।
हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली
आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी सगंठन जैश ए मोहम्मद ने ली हैं ।
सर्च आपरेशन जारी
सेना ने चारो आतंकी मार गिराये है फिलहाल अभी सेना का सर्च आपरेशन जारी सेना के मुताबिक फैमिली क्वार्टर मे छिपे हो सकते हैं ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)