पुलवामा हमले की जांच में NIA को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद आतंकी शाकिर बशीर को गिरफ्तार किया गया। शाकिर बशीर ने आत्मघाती हमलावर को शरण देने के साथ ही उसे विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराई थी।
पुलवामा आतंकी हमले मामले में एनआईए ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी शाकिर बशीर को गिरफ्तार किया है। यह पुलवामा में हाजीबल का रहने वाला है।
पिछले साल पुलवामा हमले के सिलसिले में इस आतंकी ने जैश ए मोहम्मद के अनेक आतंकवादियों को हथियार, बारूद और नगदी उपलब्ध कराये थे।
22 वर्षीय शाकिर बशीर एक फर्नीचर की दुकान का मालिक है। वह पुलवामा के हाजीबल काकापोरा का रहने वाला है।
पिछले वर्ष फरवरी में कश्मीर में पुलवामा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हो गये थे।
इस हमले को अंजाम देने हमलावर आदिल अहमद डार मौके पर ही मर गया था। हमले की साजिश में मुख्य भूमिका निभाने वाला मुदासिर अहमद खान 25 दिन बाद पिछले साल 10 मार्च को मुठभेड़ में मार गिराया गया था।
बाद में 26 फरवरी की रात को भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी, मारा गया पुलवामा हमले का साजिशकर्ता
यह भी पढ़ें: सिस्टम से हारे पुलवामा शहीद का परिवार, साल भर से नहीं मिली कोई मदद