जामा मस्जिद से निकले प्रदर्शनकारियों को दिल्ली गेट पर रोका] डीसीपी को चोट आयी

0

नागरिक संशोधन कानून  के विरोध में दिल्ली के जामियानगर, शाहीन बाग, जामा मस्जिद में प्रदर्शन जारी है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने 6 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं। जाफराबाद, मौजपुर, बदरपुर, चावड़ी बाजार, लाल क़िला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की एंट्री बैन है। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुक रही हैं।  दिल्ली के सीलमपुर में पथराव के बाद डीसीपी को चोट आयी है।

वहीं, दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामा मस्जिद में विरोध प्रदर्शन जारी है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर भी वहां मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस हालात पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। चंद्रशेखर को जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक एक विरोध मार्च के लिए अनुमति नहीं दी गई थी।

नारेबाजी करने के बाद आगे बढ़े प्रदर्शनकारी

जामा मस्जिद में नमाज खत्म होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में नारेबाजी करने के बाद आगे बढ़े प्रदर्शनकारियों के हुजूम को दिल्ली गेट पर रोक लिया गया। जुमे की नमाज खत्म होने के बाद भारी संख्या में लोगों ने हाथोंं में पोस्टर लिए नारेबाजी की और फिर आगे बढ़ गए। भीड़ में शामिल लोगों ने महात्मा गांधी और बाबा साहेबा आंबेडकर की तस्वीरें भी थाम रखी हैं। जामा मस्जिद के बार शुरुआती नारेबाजी के दौरान भीम आर्मी के चंद्रशेखर को भी मौके पर मौजूद देखा गया। जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस पहले से ही सतर्क थी, इसलिए मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे लोगों की आईडी भी चेक की गई थी। बावजूद इसके चंद्रशेखर वहां कैसे पहुंच गए, यह एक बड़ा सवाल है। पुलिस ने चंद्रशेखर और उनकी भीम आर्मी को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी।

प्रदर्शनकारियों की मांग, NRC पर पिक्चर साफ करे सरकार

जामा मस्जिद से आगे बढ़ रहे प्रदर्शनाकारियों के हुजूम में कुछ लोगों ने टीवी चैनलों से बातचीत में कहा कि वो नागरिकता संशोधन विधेयक में मुस्लिमों को शामिल नहीं किए जाने का विरोध कर रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि एनआरसी पर भी काफी उलझन की स्थिति है, सरकार को चाहिए कि वह इस पर पूरी तस्वीर साफ करे। हालांकि, सच्चाई यह है कि एनआरसी लाने के लिए सरकार को लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को ही नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर कई भ्रम दूर किए थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More