फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर हो रहा विरोध लगातार जारी है। भंसाली की बनाई गई फिल्म में रानी पद्मावती के चरित्र को गलत तरीके से दिखाने के आरोपों के बाद देश भर में फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
also read : मशीन नहीं इंसान हूं मैं, मुझे भी है अराम की जरुरत : विराट
बुधवार को राजपूत करणी सेना की ओर से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए है। बेंगलुरु में प्रदर्शनों के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं की ओर से स्वाभिमान पदयात्रा भी निकाली गई है।
also read : तुगलक ने भी की थी नोटबंदी : यशवंत
उस व्यक्ति का कतई समर्थन नहीं करेंगे
वहीं मुंबई में भी फिल्म के खिलाफ हो रहे विरोध के बीच अब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े संगठन भी ‘पद्मावती’ की खिलाफत में उतर आए हैं। मुंबई की घाटकोपर सीट से बीजेपी के विधायक और फिल्म स्टूडियो सेटिंग मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम कदम ने कहा है कि हम सभी उस व्यक्ति का कतई समर्थन नहीं करेंगे ।
also read : भारत के इस लड़के ने खरीद लिया देश, कर रहा है राज
अगली किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं करने देंगे
जिसने फिल्म की पब्लिसिटी के लिए इतिहास के तथ्यों से छेड़छाड़ की है। उन्होंने कहा कि हम इस संबंध में बुधवार को फैसला करेंगे और अगर भंसाली हमारी मांगों को नहीं मानते हैं तो हम उन्हें अगली किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं करने देंगे।
(साभार – एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)