महंगाई के विरोध में पूरे यूपी में सपा का प्रदर्शन, कई जिलों में तोड़ी बैरिकेडिंग

महंगाई, बेरोजगारी, पंचायत चुनाव में धांधली को लेकर प्रदर्शन

0

यूपी में विधानसभा चुनाव अब नजदीक है। जिसके मद्देनजर पार्टियां भी जोर शोर से तैयारियों में जुट गई हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आवाहन पर गुरूवार को मेरठ और आसपास के जिलों में पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दामों और महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान सपा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्‍ट्रेट पहुंचकर राष्‍ट्रपति के नाम डीएम व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं बिजनौर में सपाई कलेक्‍ट्रेट का बैरिकेडिंग तोड़ाकर अंदर घुस गए और जमकर नारेबाजी की। वहीं बुलंदशहर में भी पुलिस से नोकझोंक हुई। इस दौरान मेरठ और आस-पास के जिलों में भारी पुलिस बल तैनात की गई थी।

ये भी पढ़ें- करीना कपूर के छोटे बेटे की तस्वीरें हुई लीक, लोगों ने कहा तैमूर की कॉपी

कई जिलों में जोरदार प्रदर्शन

महंगाई

मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं ने गुटों में बंटकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता शहर के मुख्‍य मार्गों से होते हुए कलेक्‍ट्रेट पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सरकार से अपील की व सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। सपाईयों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम को राष्‍ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। मवाना में पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, सपा नेता विपिन मनोठिया व किशोर वाल्मीकि अपने-अपने समर्थकों के साथ अलग-अलग टुकड़ियों में डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस व बिजली दरों में वृद्धि पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली व बागपत में भी सपाईयों ने भारी विरोध किया।

बैरीकेडिंग तोड़कर कलक्ट्रेट में घुसे सपाई

महंगाई

बिजनौर में भी सरकार की नीतियों, बढ़ते अपराध और पंचायत चुनाव में गड़बड़ी के खिलाफ गुरुवार को सपाईयों ने हल्ला बोल दिया। सैकड़ों की संख्या में सपाई पार्टी के कैंप कार्यालय से पैदल ही नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंच गए। कलक्ट्रेट की बेरीकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी फोर्स तैनात रहा। पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाकर घेराबंदी की। वहीं जिले में सभी तहसील पर सपाईयों ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिए। डोर टू डोर लोगों से संपर्क किया। ज्ञापन में कहा कि सरकार की नीतियां आमजन के खिलाफ है।

भारी पुलिस बल रही तैनात

महंगाई

सपाईयों के प्रदर्शन के दौरान आस-पास के जिलों में कई जगहों पर अव्‍यवस्‍थता देखने को मिली। सुरक्षा व्‍यवस्‍था न बिगड़े इसके लिए पहले से ही पुलिस बल तैनात किए गए थे। बिजनौर में प्रदर्शन के दौरान थोड़े हालात बदले थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेंडिंग कर स्थिति को संभाल लिया।

ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, बढ़ गया महंगाई भत्‍ता, जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More