बीएचयू आईआईटी में दीवार के प्रस्ताव के विरोध में निकला प्रतिकार मार्च
वाराणसी : बीएचयू व आईआईटी के बीच दीवर बनाने के प्रस्ता व के विरोध में सोमवार को छात्रों ने परिसर स्थित विश्वीनाथ मंदिर से विशाल प्रतिकार मार्च निकाला. इस मार्च में बीएचयू के छात्रों के अलावा पूर्व छात्र, पूर्व कुलपति और पूर्व शिक्षकों का पूरा समर्थन मिला. ‘ हम बीएचयू के लोग’ के बैनर तले हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने इसमें भाग लिया. उन्होंने बीएचयू का विभाजन न करने की आवाजा बुलंद की. साथ ही लोकतांत्रिक ढांचा विकसित करने की दिशा में छात्रसंघ को बहाल करने की भी मांग की.
आंदोलन के दौरान कैंपस में भारी पुलिस बल रहा तैनात
बीएचयू में दीवार बनाने के प्रस्ताव पर भले ही विश्विविद्यालय प्रशासन ने रोक लगा दी है लेकिन छात्र व पूर्व छात्र अब भी आंदोलित हैं. दोपहर करीब दो बजे बडी संख्यां में वीटी पर जुटे वर्तमान व पूर्व छात्रों ने विरोध दर्ज कराया. महामना की तस्वीर व पोस्टर बैनर लेकर छात्रों ने नारेबाजी की. इसके बाद जुलूस की शक्ल में मानपीय भवन की ओर बढे. इस दौरान सुरक्षा के लिए पूरे परिसर में पुलिस तैनात की गई थी. कुलपति आवास की सुरक्षा भी बढा दी गई. प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि बीएचयू का विभाजन बर्दाश्तब नहीं करेंगे. मालवीय भवन में महामना की प्रतिमा को प्रतिकात्मकक ज्ञापन भी सौंपा गया.
वाराणसी: BHU बचाओ संषर्ष समिति के तत्वावधान में निकला प्रतिकार मार्च, छात्रों ने मार्च निकालकर सार्थक संंदेश देने का किया प्रयास ….
#varanasi #banarashinduuniversity #बीएचयूबचाओ @Uppolice @VCofficeBHU pic.twitter.com/XITnFtuSvG— Journalist Cafe (@journalist_cafe) November 6, 2023
also read : ट्रेन की चपेट में आने से आगरा के नामचीन डॉक्टर की मौत, देखें वीडियो
कांग्रेस प्रदेश अध्येक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
वहीं दूसरी और लोगों का यह भी कहना है कि आईआईटी की छात्रा से छेडखानी की घटना में राजनीति भी घुस गई है. कांग्रेस मामले में एबीवीपी की संलिप्त ता बता दी. एबीवीपी ने कांग्रेस प्रदेश अध्येक्ष अजय राय के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. इसके बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया. ऐसा लगता है कि इस पूरे घटनाक्रम में छात्रा को इंसाफ दिलाने का मुद्दा हाशिए पर चला गया है.