पानी के लिए जलकल महाप्रबंधक के कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन
लंका थाना क्षेत्र के नगवा वार्ड में छह माह से पानी की समस्या से परेशान हैं लोग
वाराणसी लंका क्षेत्र के पंचकोशी मार्ग नगवां वार्ड नंबर 22 में 6 माह से पीने योग्य पानी का संकट बना हुआ है.करीब 25 घरों में पानी की आपूर्ति नही हो रही है. इसकी कई बार शिकायत के बावजूद जब सुनवाई नही हुई तो मंगलवार को सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने जलकल विभाग के बाहर धरना दिया और जलकल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा.
Also Read: बीएचयू में कोर्स पूरा कर चुके बांग्लादेशी विद्यार्थियों को खाली नहीं करना होगा छात्रावास
कई बार शिकायत के बाद भी नही हुई सुनवाई
धरना-प्रदर्शन करनेवालों का कहना है कि दर्जनों परिवार पीने के पानी से वंचित हैं. नागरिकों ने इसकी कई बार विभाग से शिकायत की. इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे परेशान होकर 15 दिन पहले लोगों ने नगवा रोड पर धरना-प्रदर्शन किया था. इसके बाद भी जब सुनवाई नही हुई तो जलकल विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर धरना देना पड़ा.
धरने पर बैठने के बाद पहुंचे अधिकारी
धरने की सूचना पर एक्सियन और एई और विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद प्रदर्शनकारी जलकल महाप्रबंधक से मिलने की जिद पर अड़ गये. तब जाकर जलकल महाप्रबंधक ने अपने कार्यालय में प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की. बातचीत के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जलकल महाप्रबंधक क्षेत्रीय जेई मनीष सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाया. जेई को हटाकर दूसरे जेई को जिम्मेदारी सौंपी जाय ताकि जल्द समस्या का समाधान हो सके. महाप्रबंधक ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. धरने में मुख्य रूप से दीपक पटेल, पप्पू यादव, सौरभ राय, वीरेंद्र शर्मा, महेंद्र पटेल, अनिल राजभर आदि रहे.
Also Read: वाराणसी के चोलापुर में हुई लूट में तीन गिरफ्तार, पुलिस टीम को इनाम
पहले भी जनता कर चुकी है धरना-प्रदर्शन
बता दे कि पानी की समस्या को लेकर नगवां की महिलाओं और पुरूषों ने पिछले शुक्रवार को जलकल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. स्थानीय लोगों ने बताया था कि वह पानी के लिए एक- दूसरे की मदद पर निर्भर हैं. पीने के पानी के लिए बिसलेरी का बोतल खरीदा जा रहा है. लोगों की दिनचर्या भी इससे प्रभावित हो रही है. इस दौरान जलकल महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार ने कहा कि पानी की समस्या है. इसे लेकर लोग आए थे. समस्या को दूर करने का प्रयास पहले भी चल रहा था. अभी कुछ समस्या ऐसी है जिसे सॉल्व नहीं किया जा सका है, तुरंत अभी एई और एक्सईएन को निर्देश दिया गया है, कि तत्काल उसे समस्या ठीक करें.