पैगंबर पर आपत्तिजनक बयान का विरोध, एआईएमआईएम प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांगपत्र
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से मिलने एआईएमआईएम का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा...
पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर गाजियाबाद के शिवशक्ति धाम डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में आज वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से मिलने एआईएमआईएम का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने सात सूत्रीय मांग पत्र पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को सौंपा.
इस दौरान वाराणसी के जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने पत्रकारों से कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर इस तरीके का बयान मुसलमानों के लिए नाकाबिले बर्दाश्त है और उससे भी अधिक अफसोस की बात यह है कि बार-बार ऐसा करने वाले व्यक्ति पर प्रदेश सरकार और प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई न पहले की न अब कर रहा है.
Also Read- 15 हजार किलो के भंडारण का लाइसेंस, मिले दोगुने से अधिक पटाखे, गोदाम सील
आंदोलन की दी चेतावनी
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों का आरोप है कि नरसिंहानंद सरस्वती जैसे दूषित और विकृत मानसिकता के लोग न सिर्फ देश समाज बल्कि इंसानियत के लिए हानिकारक है. इनको इस तरह खुला छोड़ना उचित नहीं है. यह धर्म का चोला पहनकर लोगों को बरगलाता है और समाज में धर्म की आड़ में जहर फैलाता है. जिसका शिकार प्रदेश की गरीब और कमजोर जनता होती है.
ऐसे लोगों की वजह से ही धार्मिक दंगे होते हैं. इसलिए उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए नहीं तो एमआईएमआईएम उत्तर प्रदेश और प्रदेश का मुसलमान सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. प्रतिनिधिमंडल में शमशाद खान, रेयाज अहमद, राईन अनवारूल हक, मुस्तकीम, अनवर, मुन्नू पहलवान, डॉ एमएस सिद्दीकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.