अभी जल्द वाराणसी में मेट्रो ट्रेन नहीं
आगरा, मेरठ और कानपुर में मेट्रो रेल दौड़ाने के प्रस्तावों को बुधवार को कैबिनेट ने मंजूरी मिल गई । करीब 45 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को वर्ष 2024 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य है । इससे इन शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी।
also read : रेप की छठीं वारदात और ADG दे रहे हैं शर्मनाक बयान
कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत मेट्रो रेल का निर्माण किया जाएगा। इसमें केंद्र व राज्य सरकार परियोजनाओं के लिए धन देती है। इसके अलावा द्विपक्षीय और बहुपक्षीय समझौतों के जरिये वित्तीय एजेंसियों से ऋण भी लिया जा सकेगा।
also read : त्रिपुरा में 60 सीटों पर 18 फरवरी को होंगे मतदान
17 हजार करोड़ रुपये हो सकती है लागत
तीनों शहरों में मेट्रो के दो-दो कॉरिडोर होंगे। आगरा में मेट्रो ट्रैक की कुल लंबाई 30 किलोमीटर तथा 30 स्टेशन प्रस्तावित हैं। परियोजना की लागत 13 हजार करोड़ रुपये अनुमानित है। कानपुर में भी ट्रैक की लंबाई 30 किलोमीटर और 31 स्टेशन होंगे। वहां परियोजना की लागत 17 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)