JNU : हंगामे के बाद, यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर पर FIR दर्ज
जेएनयू में 9 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ छात्रों और शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार शाम को जेएनयू के छात्रों ने यूनिवर्सिटी से मोर्चा निकाला और वसंतकुंज पहुंचे। इसके बाद छात्रों ने वसंतकुंज पुलिस थाने पर लगी बैरिकेडिंग गिरा दी और छात्रों को रोकने के लिए लगाई गईं रस्सियां भी खींच लीं। छात्रों ने हाईवे भी जाम कर दिया।
शिक्षक चाहते हैं कि जौहरी के खिलाफ कार्रवाई हो
छात्रों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस ने 8 एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी प्रोफेसर से कल पूछताछ हो सकती है। आठ एफआईआर दर्ज करने पर छात्रों ने प्रदर्शन को रोक दिया है। जेएनयू के छात्र और शिक्षक चाहते हैं कि जौहरी के खिलाफ कार्रवाई हो। उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाए। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सोमवार शाम जेएनयू के छात्र वसंत कुंज थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पीड़ित छात्राओं का बयान दर्ज किया है।
Also Read : सत्ता के नशे में पागल हो गए हैं बीजेपी के नेता : ओम प्रकाश राजभर
शिक्षकों ने प्रोफेसर जौहरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस से भी शिकायत की है। इस मामले में अब तक पीड़ित कुछ लड़कियों के 164 के तहत बयान कोर्ट में दर्ज हुए हैं। आज प्रोफेसर अतुल जौहरी को जांच में शामिल होने के लिए थाने बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आये। अब कल अतुल जौहरी को थाने बुलाया गया है, जहां पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। सोमवार को इस मामले में दो लड़कियों के बयान दर्ज हुए। दोनों लड़कियों ने सिलसिलेवार तरीके से घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके साथ ही इन दोनों छात्राओं के बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज कराए गए।
पिछले कुछ दिनों से छात्राएं प्रदर्शन भी कर रही हैं
अब बाकी लड़कियों के बयान मंगलवार को दर्ज होंगे।अतुल जौहरी को भी पूछताछ के लिए मंगलवार को पुलिस ने बुलाया है। पुलिस इस मामले में लड़कियों के बयान दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज लेने के बाद अतुल जौहरी से पूछताछ का मन बना रही है ताकि पुख्ता रूप से इस केस में आगे बढ़ सके। साथ ही पुलिस इस मामले में गवाहों के बयान भी दर्ज कर रही है। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ जेएनयू परिसर में पिछले कुछ दिनों से छात्राएं प्रदर्शन भी कर रही हैं।
प्रोफेसर अतुल जौहरी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में लाइफ साइंस पढ़ाते हैं। आरोप है कि प्रोफेसर अतुल क्लास के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील बातें और छेड़खनी करते हैं। इसी के चलते उनके खिलाफ जेएनयू के कई छात्राएं पिछले 4 दिनों से कैंपस में प्रदर्शन कर रही थीं। इसके बाद जेएनयू की करीब 7 छात्राओं की शिकायत के आधार पर वसंत कुंज नार्थ पुलिस स्टेशन में धारा 354 और 509 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उधर, आरोपी प्रोफेसर अतुल का कहना है कि उनके खिलाफ शिकायत करने वाली छात्राओं की अटेंडेंस क्लास में कम है। इसलिए वे कार्रवाई से बचने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही हैं। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है।
AAJTAK