आमरण अनशन स्थल से प्रो.ओमशंकर की काशीवासियों से अपील

0

वाराणसी : पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बी एच यू) में भ्रष्टाचार एवं अपराध एवं मरीजों के लिए बेड की मांग पर अड़कर 11 मई से हृदय रोग विभाग के कमरा नम्बर 19 में आमरण अनशन कर रहें हृदय रोग के विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ ओमशंकर को उनके आमरण अनशन के 14 वे दिन बी एच यू के कुलपति प्रो.एस. के.जैन ने प्रो. डॉ ओमशंकर को उनके पद से हटा दिया है.

Also Read : IIT-BHU ने पारंपरिक मीटरों को स्मार्ट में बदलने वाला डिवाइस किया विकसित

इस बीच प्रो.डॉ ओमशंकर ने कहा कि बी एच यू कुलपति ने मुझे हटाकर यह साबित कर दिया है कि वे भ्रष्टाचारी चिकित्सा अधीक्षक का खुलेआम साथ दे रहे है ,लेकिन किसी भी हाल में हम लोग महामना की बगिया बी एच यू को भ्रष्टाचारियों तथा अपराधियों का चारागाह नही बनने देंगे . कुलपति को मुझे हटाने से पहले उन गरीब मरीजो हेतु बेड के लिए मेरे द्वारा लिखे गए पत्र का संज्ञान लेना चाहिए था और चिकित्सा निदेशक द्वारा किये गए आदेश का अनुपालन के सम्बंध में जानकारी लेनी चाहिए थी ,लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया ,जिससे यह अब पूरी तरह साफ हो गया है कि चिकित्सा अधीक्षक प्रो.के.के.गुप्ता का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी बी एच यू कुलपति उनको सेवा विस्तार केवल बी एच यू को लूटने के लिए दे रखें है.

प्रो.डॉ ओमशंकर ने बनारस के लोगों एवं पुरातन छात्रों से भी अपील किया है कि बी एच यू को भ्रष्टाचार मुक्त ,अपराध मुक्त ,हरियाली युक्त बनाने के लिए इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया है ,उन्होंने आगे कहा कि यह मेरी खुद की लड़ाई नही बल्कि आप सभी की लड़ाई है ,यह 80 करोड़ जनता को गरीबी के दलदल से बाहर निकालने की लड़ाई है ,जिस कारण गरीबी की वजह से उनके जीवन में लंबे समय दुष्प्रभाव होता है , इलाज के नामपर लूट के कारण कई गरीबों की पूरी गृहस्थी तबाह हो जाती है ,महंगी शिक्षा के कारण गरीब का बच्चा शिक्षा से वंचित रह जाता है , और उसका भविष्य अंधकारमय बन जाता है .

बी एच यू को मौजूदा कुलपति निजीकरण के दलदल में धकेलने की तैयारी कर रहें है ,जो कि महामना पं मदन मोहन मालवीय के उच्च त्तम आदर्शों के खिलाफ है , इस अस्पताल का निजीकरण होते ही शिक्षा और चिकित्सा दोनों ही गरीबों की पहुंच से दूर हो जाएगा ,फिर निजीकरण के कारण गरीबों से शिक्षा और इलाज के नामपर मोटी रकम वसूली जाएगी ,जो बनारस समेत समूचे पूर्वांचल के लोगों के लिए किसी कठोर आघात से कम नही होगा .उन्होंने बनारस समेत पुरातन छात्रों से अपील किया है कि आपके बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए पं महामना की बगिया को उजाड़ने की तैयारी कुलपति द्वारा कर ली गई है ,अब इस महामना की बगिया को बचाने के लिए आप लोग आगे आइए ,बी एच यू को बचाईये ,बनारस को बचाईये ,गरीबों को बचाईये यह केवल मेरी नही आप सभी की लड़ाई है ,यह 80 करोड़ उस जनता की लड़ाई है जो दूभर गरीबी में अपना जीवन यापन कर रही है .

बीएचयू के भ्रष्टाचारी मोदी जी को चुनाव हारवाना चाहते है ?

पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित बी एच यू में शिक्षा और स्वास्थ्य के मौलिक अधिकार को लेकर हृदय रोग विभाग के कमरा नम्बर 19 में पिछले 15 दिन से आमरण अनशन पर बैठे प्रो.डॉ ओमशंकर ने कहा है कि बी एच यू का कुलपति एवं चिकित्सा अधीक्षक देश के प्रधानमंत्री तथा वाराणसी के सांसद पीएम मोदी द्वारा बी एच यू में गरीबों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी कार्यो में जमकर लूटपाट मचाये है ,वे गरीबों का सुविधाजनक इलाज नही होने दे रहें है ,और ना ही मरीजों को बेड उपलब्ध करवा रहें है ,पीएम के संसदीय क्षेत्र में इस तरह की अव्यवस्था का पूरी तरह से जिम्मेदार बी एच यू के कुलपति और चिकित्सा अधीक्षक है ,इसको लेकर पूरे पूर्वांचल में रोष है ,हालांकि लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है ,बी एच यू में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं केवल पूर्वांचल ही नही बल्कि कई प्रदेशों से जुड़े हुए है ,बी एच यू में भ्रष्टाचार एवं अपराध के मुद्दे पर कुलपति का ढुलमुल रवैया पीएम के संसदीय क्षेत्र में चुनाव पर विपरीत असर डाल सकता है , प्रधानमंत्री को इस मामले को गहराई से हस्तक्षेप करते हुए किसी ठोस निर्णय पर जाना चाहिए अन्यथा यह कुलपति मोदी जी को चुनाव हरवा देगा .

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More