लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 27 नवंबर तक स्थगित
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. परंपरा के अनुसार पीएम मोदी ने पहले दिन संसद भवन परिसर में हंस द्वार के नजदीक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी. लेकिन कुछ ही समय के बाद लोकसभा और राज्यसभा का सत्र बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया. यहां बता दें कि 26 नवंबर को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ है और इस वजह एक से विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम केंद्रीय कक्ष, संविधान सदन में आयोजित किया जाएगा.
सत्र में पेश हो सकते हैं एक दर्जन से अधिक विधेयक…
जानकारी मिल रही है कि सरकार इस संसद सत्र में एक दर्जन से अधिक विधेयकों को पेश करेगी और उसकी कोशिश रहेगी कि सभी विधेयक पर चर्चा के बाद पास हो सकें. इतना ही नहीं संसद की शीतकालीन सत्र में वक्फ बिल पर हंगामा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा बैंकिंग नियम (संशोधन) विधेयक और रेलवे (संशोधन) विधेयक भी पेश किए जाएंगे, जिन्हें लोकसभा में पिछले सत्र में पेश किया गया था, लेकिन वे पारित नहीं हो पाए थे. राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक पेश किया जाएगा जिसे मानसून सत्र में लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है.लेकिन कहा जा रहा है कि कांग्रेस कई विधेयकों को लेकर विरोध कर सकती है जिससे हंगामा होने के आसार हैं.
ALSO READ : संभल हिंसा में सांसद जियाउर रहमान बर्क पर हुई एफआईआर…
कल नहीं होगा संसद सत्र…
बता दें कि, कल संविधान दिवस होने के चलते संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलेगा. इस दिन संविधान की वर्षगांठ के मौके पर संसद भवन बंद रहेगा.और सत्र की अगली कार्यवाही 27 नवंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
संभल हिंसा पर स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही
शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष – खासतौर पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस द्वारा संभल हिंसा को लेकर हुए हंगामें के बाद लोकसभा की कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया और उसके बाद फिर शुरू हुई कार्यवाही में बवाल के चलते संसद की कार्यवाही 27 नवंबर को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.