वाराणसी:प्रो. ओमशंकर के समर्थन में आए अखिलेश, किया ट्वीट

0

बीएचयू में हृदय रोग के विभागाध्यक्ष और कॉर्डियोलॉजिस्ट प्रो. ओमशंकर का आमरण अनशन बुधवार को 13वें दिन भी जारी रहा. उनके इस अनशन को लेकर कई लोगों ने अपना समर्थन दिया है. वहीं इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनके समर्थन को लेकर ट्वीट करते हुए उनसे अनशन को खत्म करने की मांग की है. बता दें कि जबसे उन्होंने अनशन शुरू किया है तबसे ही कई सामाजिक संगठनों के साथ राजनीतिक लोगों का जमावड़ा उनके चैंबर यानी कमरा नंबर 19 में हो रहा है.

Also Read : काशी में कम दामों पर मिलेंगे फ्लैट

अनशन खत्म कर भाजपा को हटाने का व्रत लेने के लिये किया अनुरोध 

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि BHU को बचाने के लिए भाजपा के ख़िलाफ़ ‘आमरण अनशन’ पर बैठे डॉ. ओम शंकर जी से अनुरोध है कि वो अपना आमरण अनशन तोड़ें और जनता के रक्षक ‘इंडिया गठबंधन’ का साथ देकर भ्रष्ट भाजपा को हटाने के लिए नया व्रत लें. भाजपा हर सच्चे इंसान के विरुद्ध है. जो जनता के अधिकार की बात करे उसे भाजपा अपना विरोधी मानती है क्योंकि भाजपा जनता के हक़ को छीनने वाली पार्टी है. जो निजीकरण के ख़िलाफ़ है भाजपा उसे भी अपना दुश्मन समझती है क्योंकि वो उन खरबपतियों की कठपुतली हैं जो निजीकरण करके बेतहाशा मुनाफा कमाना चाहते हैं. जनता जन-विरोधी भाजपा को इतिहास बना देगी.

मरीजों के साथ है गठबंधन

प्रो. ओमशंकर ने पूर्व मुख्यमंत्री का जवाब देते हुए कहा कि उनका अनशन जारी रहेगा. वहीं उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं है बल्कि मरीजों के साथ उनका गठबंधन है. बता दें कि प्रोफेसर ओमशंकर के मुताबिक बीते 8 मार्च को आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने लिखित आश्वासन दिया था. उन्होंने सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक का पूरा चौथा तल और पांचवें तल पर निर्धारित जगह देने की बात कही थी. वहीं अब वह अपने फैसलों को अमल करने से मुकर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी दोनों मांगे- निर्धारित जगह हृदय रोगियों को नहीं मिल जाती और चिकित्सा अधीक्षक को नहीं हटाया जाता है, तब तक अनशन जारी रहेगा.

सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

डॉ. ओमशंकर ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने बेड पर सोकर एक सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड करें. सभी लोगों को सरकार से अपील करने को कहा है कि अगर बीएचयू में बेड की कमी है तो आप हमारा बेड ले जाए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More