स्वाति के बहाने प्रियंका का तंज- ‘बड़ी मछली पर कार्रवाई कब?’
उत्तर प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह इन दिनों फिर चर्चा में हैं। उनका कथित तौर पर लखनऊ कैंट के सीओ को धमकाने का ऑडियो वायरल हो रहा है।
इस वायरल ऑडियो में स्वाति सिंह अंसल डेवलपर्स पर एफआइआर दर्ज कराने को लेकर सीओ कैंट बीनू सिंह से नाराजगी जता रही हैं।
इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।
प्रियंका का ट्वीट-
प्रियंका ने ट्वीट कर सवाल किया कि घोटाले में शामिल बड़ी मछलियों को गिरफ्तार क्यों नहीं करते?
यूपी में भाजपा सरकार की मंत्री बोलती हैं कि ऊपर से आदेश है, घोटालेबाज पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। ये “ऊपर” कौन है जो चाहता कि घोटालेबाजों पर कार्रवाई न हो।
DHFL-पीएफ घोटाला, सिडको-PF, होमगार्ड वेतन घोटाला, LDA घोटाला।
इन सारे घोटालों में बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 17, 2019
प्रियंका ने ट्वीट में लिखा, ‘यूपी में भाजपा सरकार की मंत्री बोलती हैं कि ऊपर से आदेश है, घोटालेबाज पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। ये “ऊपर” कौन है जो चाहता कि घोटालेबाजों पर कार्रवाई न हो।
DHFL-पीएफ घोटाला, सिडको-PF, होमगार्ड वेतन घोटाला, LDA घोटाला।
इन सारे घोटालों में बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।’
सीएम योगी ने लिया संज्ञान-
बता दें कि बीते दिन इस मामले में मुख्यमंत्री योगी ने मंत्री स्वाति सिंह को तलब किया था।
साथ ही सीएम योगी ने डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट भी मांगी।
यह भी पढ़ें: योगी ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, सुरेश खन्ना बने राज्य के वित्त मंत्री
यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट विस्तार से पहले वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल का इस्तीफा