वायनाड से ‘पॉलिटिकल डेब्यू’ करेंगी प्रियंका गांधी, बीजेपी बोली- ये परिवारवाद का नायाब उदाहरण है

0

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. दोनों सीटों पर मिली जीत के बाद अब उन्होंने केरल की वायनाड सीट को छोड़ने का फैसला किया है. जिसकी जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया को दी.

प्रियंका गांधी पॉलिटिकल डेब्यू करेंगी

वहीं राहुल गांधी के वायनाड सीट से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर होने वाले आगामी उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपना पॉलिटिकल डेब्यू करेंगी. ये पहला मौका होगा जब वह चुनावी मैदान में उतरेंगी. वहीं, इस पर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं भी आई हैं.

ये परिवारवाद का नायाब उदाहरण- BJP

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं, पारिवारिक कंपनी है, ये तो आज सिद्ध हो गया. मां राज्यसभा में होंगी, बेटा लोकसभा की एक सीट से होंगे और प्रियंका गांधी लोकसभा की दूसरी सीट से होंगी. मतलब, परिवार के तीनों सदस्य सदन में होंगे. ये परिवारवाद का नायाब उदाहरण है. इसके साथ ही एक बात और भी स्पष्ट हो गई है कि राहुल गांधी ये समझ गए हैं, जो जीत उनको उत्तर प्रदेश में कुछ सीटों पर समाजवादी पार्टी के वोट के बल पर मिली है, अब वहां पर उपचुनाव कराने से उनकी सीट पर खतरा आ सकता है.

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रियंका गांधी के वायनाड से अपना पहला चुनाव लड़ने पर कहा कि प्रियंका गांधी हम लोगों की नेता हैं, जिस तरह से उनका काम करने का तरीका है. निश्चित तौर से वह वायनाड सीट से भारी मतों से चुनाव जीतेंगी. जिससे दक्षिण भारत का पूरा बेल्ट मजबूत होगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में जल संकट पर सियासी संग्राम जारी, बीजेपी ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन

उन्होंने आगे कहा, रायबरेली में सोनिया गांधी ने कहा था कि मैं अपना बेटा सौंप रही हूं तो राहुल गांधी ने साबित कर दिया कि उन्हें टेंपरेरी नहीं, परमानेंट सौंपा गया है. जिस तरह से गांधी परिवार ने रायबरेली की जनता की सेवा की है, उसी तरह राहुल गांधी भी आगे सेवा करेंगे.

वायनाड को राहुल गांधी की कमी महसूस नहीं होने दूंगी

वायनाड से पॉलिटिकल डेब्यू करने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैं वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं. मैं वायनाड को इनकी (राहुल गांधी) कमी महसूस नहीं होने दूंगी. रायबरेली से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है और 20 सालों से वहां काम भी किया है. यह रिश्ता कभी टूट नहीं सकता, हम दोनों रायबरेली और वायनाड में भी मौजूद होंगे.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More