अपराध पर प्रियंका ने योगी सरकार को घेरा, यूपी पुलिस ने दिया ये जवाब
उत्तर प्रदेश में इन दिनों बेख़ौफ़ बदमाश लगातार कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं। वहीं राजनीतिक दल बढ़ते क्राइम को लेकर लगातार योगी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरते हुए उनसे बढ़ते अपराध पर जवाब मांगा था। प्रियंका गांधी ने बढ़ते अपराध को लेकर ट्वीट किया था जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो नहीं लेकिन यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी के ट्वीट का जवाब दिया है।
प्रियंका ने पूछा, क्या योगी सरकार ने अपराधियों के सामने समर्पण कर दिया है?-
यूपी में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर योगी सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया।
उन्होंने कहा, ‘पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं। एक के बाद एक अपराधिक घटनाएँ हो रही हैं। मगर उ.प्र. भाजपा सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही। क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?’
पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं। एक के बाद एक अपराधिक घटनाएँ हो रही हैं। मगर उ.प्र. भाजपा सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही।
क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है? pic.twitter.com/khYP4eZam2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 29, 2019
आंकड़ों के साथ यूपी पुलिस ने दिया जवाब-
प्रियंका गांधी के इस ट्वीट का जवाब योगी सरकार की ओर से तो नहीं, लेकिन यूपी पुलिस की ओर से आया। यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी के आरोपों का जवाब आंकड़ों के साथ पेश किया।
यूपी पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि गंभीर अपराधों में यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है। यूपी पुलिस ने अपने ऑफिशियल हैंडल से आगे लिखा, ‘यूपी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करने के फलस्वरूप अपराधों में 20-35 फीसदी की कमी आई है। सभी सनसनीखेज अपराधों का यथासंभव 48 घंटे में खुलासा हुआ है। प्रभावशाली अपराधियों के विरुद्ध भी कठोर पुलिस कार्रवाई अमल में लाकर कानून का राज स्थापित किया गया है।’
Visible policing,strong monitoring,effective action against hardened criminals & public interaction has enabled us to win the confidence of people.
Crime under all major heads is down by 20-35%
We are committed to the safety and security of citizens of the state— UP POLICE (@Uppolice) June 29, 2019
यह भी पढ़ें: यूपी के पुलिस स्टेशनों में नहीं है बुनियादी सुविधाएं, रैंकिंग में हुआ खुलासा!
यह भी पढ़ें: बच्चियों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने बनाया खास प्लान!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)