कोरोना संक्रमण के कहर से शेयर बाजार धड़ाम, प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट

सूचकांक सेंसेक्स अपने 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर

0

कोरोना वायरस का संक्रमण अब शेयर बाजार को डंस रहा है। घरेलू शेयर बाजार में भूचाल आ गया है और संवेदी सूचकांक तेजी से गिरे हैं।

सूचकांक सेंसेक्स अपने 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर

कोरोना के चपेट में एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार आ गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपने 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर( 32990 ) तक आ चुका है। सेंसेक्स करीब 2500 से अधिक अंकों का गोता लगाने के बाद दोपहर पौने एक बजे के करीब 2345 अंक टूटकर 33,352.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी भी 9600 के नीचे आ चुका था। वहीं पूवार्ह्न 11.01 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 2,357.63 अंकों यानी 6.60 फीसदी लुढ़ककर 33,339.77 पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 2,447.34 अंकों की गिरावट के साथ 33,250.06 पर आ गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 731.90 अंकों यानी सात फीसदी की गिरावट के साथ 9,726.50 पर बना हुआ था जबकि इससे पहले निफ्टी 744.75 अंक टूटकर 9,713.65 पर आ गया।

———————————————————————————————————————————–
प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
सेंसेक्स धड़ाम से गिर चुका है। WHO ने कोरोना वायरस को महामारी करार दिया है। लोगों में अफरातफरी मची है।
PR स्टंट में कुशल प्रधानमन्त्रीजी को अगर चुनी हुई सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो देश के लिए जरूरी इस विषय पर भी बोल दें।
#CoronavirusPandemic

————————————————————————————————————————–

निफ्टी 50 का कोई भी स्टॉक हरे निशान पर कारोबार करता नहीं दिख रहा

सुबह 10 बजकर 25 मिनट तक सेंसेक्स 1889 अंकों का गोता लगा चुका था और वह 33883 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी भी 564 अंक धड़ाम हो चुका था और वह 9894 के स्तर पर था। सबसे ज्यादा नुकसान वाले स्टॉक की बात करें तो शुरुआती कारोबार में यस बैंक 12.33 फीसद, टाटा मोटर्स 11.73 फीसद, वेदांता 9.89%, अडानी पोर्ट 9.38 फीसद टूट चके थे। निफ्टी 50 का कोई भी स्टॉक हरे निशान पर कारोबार करता नहीं दिख रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ खुले

सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 1224 अंकों की भारी गिरावट के साथ 34472 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी 498.30 अकों की गिरावट के साथ 9,960.10 के स्तर पर। आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। महज एक मिनट में निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में टाटा स्टील, कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, आईओसी, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और पावर ग्रिड शामिल है।

इस महीने यह दूसरी सबसे बड़ी गिरावट

इस महीने यह दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स 9 बजकर 10 मिनट पर 1224 अंक टूटकर 34472 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुररुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के लगभग सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी में भी भारी बिकवाली देखी जा रही थी। बाजर खुलने के चंद मिनटों में ही सेंसेक्स 1558.79 अंक यानी 4.37% टूटकर 34,138.61 के स्तर पर कारेाबार करने लगा। वहीं निफ्टी 512.95 अंक (-4.9%) टूटकर 9,945.45 के स्तर पर आ गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More