पिता के हत्या के समय की बात बताते हुए भावुक हुईं प्रियंका गांधी
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी गुरुवार (2मई) को मध्यप्रदेश पहुंची. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल नीटू सिकरवार के पक्ष में संबोधन दिया. वहीं पिता राजीव गांधी की बात करते समय प्रियंका गांधी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस देशविरोधी है. जबकि कांग्रेसियों ने देश के लिये बलिदान दिये हैं.
Also Read : गंगानी ने कथक से शिव परिवार को किया प्रणाम,लंदन से आए राकेश ने छेड़ी बांसुरी की तान
19 वर्ष की उम्र में पिता को खो दिया, पिता को विरासत में मिली शहादत
उन्होंने बताया कि वह मात्र 19 साल की थी जब पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि तब वह अपने शहीद पिता के टुकड़ों को घर ले आईं थीं. बताया कि उस वक्त वह बहुत नाराज थी इस देश से. कहा कि उनके दिल में यह भावना थी कि उन्होंने अपने पिता को सहीसलामत भेजा था लेकिन देश ने उनके पिता को कई टुकड़ों में लौटाया. कहा कि शहादत का मतलब वह समझती हैं. आज वह 52 साल की हैं. बताया कि पहली बार पिता की हत्या के समय की बात सार्वजनिक रूप से बताया है. उन्होंने कहाकि आप नाराज उसी से होते हो जिससे आपको प्रेम होता है. देश के लिए उनके दिल में कितना प्रेम है वह कैसे समझाये. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी उनके पिता को देशद्रोही बोलते हैं. पीएम कहते हैं कि उनके पिता ने कोई कानून बदल दिया उनकी मां से विरासत लेने के लिए. उन्होंने कहा मोदी जी इस बात को समझ नहीं पाएंगे कि उनके पिता को विरासत में धन दौलत नहीं मिली थी बल्कि शहादत मिली थी.
कांग्रेस को हिन्दू धर्म के सीख आधारित पार्टी बताया
प्रियंका गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी के लिये जो आंदोलन ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ा था, वह हिंदू धर्म की सीख पर आधारित था. उन्होंने कहा कि हिन्दु धर्म जो सिखाता है उसी के आधार पर कांग्रेस पार्टी काम करती है. कहा कि महात्मा गांधी ने जो आंदोलन किया उसमें सत्य के पथ पर चलना ही उनकी एक मात्र धारणा थी. इसी के आधार पर यह देश आजाद हुआ. हमारी परंपरा रही है कि जो सत्ता में रहता है देश की सेवा ही उसका धर्म रहता है. वह जनता को सर्वोपरी रखता है और भगवान की तरह मानता है. आगे प्रियंका ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि आज की सरकार जनता के लिए नहीं चल रही है. जब इनके नेता भाषण देने आते हैं तो बताइए क्या-क्या बातें करते हैं. जनता से पूछा कि अगर मोदी जी के मुंह से किसी ने बेरोजगारी शब्द सुना हो तो बताओ. पीएम पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा कि 10 साल से प्रधानमंत्री पूरी दुनिया का भ्रमण कर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी इस देश की जनता को भूल गए हैं. वहीं दावा किया कि प्रधानमंत्री जनता से कट गये हैं.