प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव के रोड शो ने बदली बनारस की सियासी फिजा

काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की आरती उतारने के बाद दुर्गा मंदिर से विधिवत शुरू हुआ रोड शो

0

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की आरती उतारने और दर्शन-पूजन कर उनका आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में रोड-शो का आगाज किया. हालांकि उनका काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन को नहीं गया. इससे उनके समर्थकों में थोड़ी मायूसी दिखी. बनारस में यह पहला अवसर है जब कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव एक साथ रोड शो में शामिल हुईं. रोड-शो में कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी समेत इंडिया गठबंधन के दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उत्साह था. दोनों नेत्रियों के साथ इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय भी रहे. नेत्रियों ने लोगों ने अजय राय को विजयी बनाने की अपील की. हालांकि रोड शो मालवीय प्रतिमा से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर तिराहे की ओर बढ़ा. इसके बाद दोनों नेत्रियां वाहन से उतरीं और कार में सवार होकर चली गईं. जबकि सीरगोवर्धन तक रोड-शो में जाने की घोषणा की गई थी. वैसे कांग्रेस नेताओं का कहना है कि रोड शो सीर गोवर्धन जाकर ही समाप्त हुआ.

Also Read : वाराणसी : पश्चिम बंगाल के शातिर चोर को एसटीएफ ने दबोचा

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा और डिंपल यादव के रोड-शो के दौरान नेता उत्साहित थे. रोड-शो की विधिवत शुरुआत दुर्गाकुंड स्थित मां दुर्गा के आशीर्वाद के साथ हुई. वाहन पर सवार प्रियंका, डिंपल और अजय राय का गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया जा रहा था. दुर्गाकुंड स्थित मां दुर्गा के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा के आशीर्वाद के बाद शुरू हुए इस रोड शो रूट पर जगह-जगह स्वागत किया जा रहा था. रोड शो के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका और डिंपल ने जगह-जगह रूक कर जनता को संबोधित भी किया. प्रियंका गांधी के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ से कांग्रेस सपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता काफी उत्साहित नजर आए. प्राचीन आदि शक्ति मां दुर्गा के पवित्र मंदिर के पास पहले से तैयार एक गाड़ी में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय सजे मंच पर चढ़े और सभी को अभिवादन कर रोड शो आगे बढ़ा. प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव जगह जगह रास्तों में खड़े लोगों का अभिवादन कर रही थीं. दोनों नेत्रियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और नौजवान अपने घरों की छतों पर परिवार सहित खड़े नजर आए. जगह-जगह फूल-माला लेकर बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, जवान प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का स्वागत कर रहे थे. रोड शो में उमड़ी भीड़ से प्रियंका गांधी काफी उत्साहित नजर आईं. वह तालियां बजा बजा कर रोड शो में चल रहे लोगों में जोश भरती नजर आईं

प्रियंका ने दिया एम्बुलेंस को रास्ता

प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का काफिला जैसे ही रविदास गेट से आगे चला तभीएक एंबुलेंस की जानकारी मिली. इसके बाद प्रियंका गांधी ने काफिले को किनारे कराया और काफिले को रोक कर एंबुलेंस को आगे जाने के लिए रास्ता देने के निर्देश दिये. रोड शो में शामिल लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस को रास्ता दिया. इसके बाद रोड शो बीएचयू गेट पर पहुंचा जहां सपा और कांग्रेस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. रोड शो के दौरान में कई जगहों पर प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव को स्मृति चिन्ह देकर और फूल-माला देकर स्वागत होता रहा. समर्थक पूरे जोश में “प्रियंका गांधी जिंदाबाद“, “अजय राय जिन्दाबाद, डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. प्रियंका गांधी इशारों में लोगों से हाल-चाल भी पूछ ले रही थीं. हाथ हिलाकर अभिवादन करती रहीं.

जगह-जगह होता रहा स्वागत

वाराणसी लोकसभा चुनाव मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड शो में जगह-जगह इंडिया गठबंधन के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसके बाद रोड शो सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर स्थल पर जाकर समाप्त हुआ. रोड शो में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, राष्ट्रीय निलांशू चतुर्वेदी, प्रदेश उपाधायक दिनेश सिंह, संगठन महासचिव अनिल यादव, जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, सपा जिला शहर अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, मीडिया चेयरमैन सीपी राय, मनीष हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, ललन कुमार, कैंट से प्रत्याशी रहे अनिल श्रीवास्तव, आलोक सिंह रैकवार, अख्तर मोदी, प्रदीप सिंघल, आशीष दीक्षित, सूची श्रीवास्तव, संजीव सिंह, अमर नाथ पासवान, राहुल राजभर, सहित हजारों हजार की संख्या में नेता और कार्यकर्ता रहे.

रोड शो ने बदली बनारस की फिजा

कांग्रेस की शीर्ष नेत्री प्रियंका गांधी और सपा नेत्री पूर्व सांसद डिंपल यादव के वाराणसी में रोड शो के दौरान बनारस की फिजा को बदली दिखाई दे रही थी. रोड शो से स्थानीय इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. इस दौरान वाराणसी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से जत्थों में कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस, सपा और आप के झंडे को लेकर रोड शो स्थल की ओर जाते दिखे. सपा, आप और कांग्रेस के झंडे लहराते कार्यकर्ता पूरे जोश में दिखाई दे रहे थे.
लहरतारा से छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह, पांडेयपुर से मनीष चौबे, मयंक चौबे, गोदौलिया से गणेश पांडेय, अतुल मालवीय, दक्षिणी से दुर्गा प्रसाद गुप्ता, सीताराम केसरी, ओम प्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, कैंट से प्रिंस राय खगोलन, विश्वनाथ कुंवर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता तिरंगा झंडे लेकर रैली स्थल पहुंचे. रोड शो में न सिर्फ शहरी बल्कि ग्रामीण विधानसभाओं से भी हजारों की संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए. इसी क्रम में रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा से जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राजीव गौतम, सुनील राय, घनश्याम सिंह, अजय सिंह, डॉ. नृपेंद्र नारायण सिंह, जितेंद्र सिंह, विनोद सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, राजीव राम, आनंद सिंह रिंकू, सुशील सिंह बच्चा बाबू, विकास सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता रैली स्थल पहुंचे.

यह 2014, 19 का नही 2024 का बनारस है

रोड शो में जिस तरह से बड़ी संख्या में इंडिया गंठबंधन के नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए उससे बनारस को जानने और समझने वाले राजनीतिक पंडितों के माथे पर बल आ गया है. इस भीड़ को देख बनारस के हर चट्टी, चौराहों और अड़ियों पर यह बात चर्चा के केंद्र में है कि इस बार का चुनाव मोदी जी के लिए आसान नहीं रह गया है. इस बार बनारस बदला-बदला दिख रहा है. रैली में शामिल कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह 2014 या 2019 वाला बनारस नही बल्कि 2024 का बनास है, जो मोदी जी से सूद समेत दस सालों का हिसाब लेने को आतुर है. वह गंगा और क्योटो से लेकर स्मार्ट सिटी तक के पूरे हिसाब मांग रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More