प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ब्लैक जैकेट पर ‘पाबंदी’
अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमें नेताओं की सभा में काला कपड़ा पहनने पर सुरक्षाकर्मी उसे उतरवा लेते हैं। इसी बात को ध्यान रखते हुए झांसी प्रशासन ने ये ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में कोई व्यक्ति काली जैकेट पहनकर नहीं जा सकेगा।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की सेंध न लगाई जा सके, इसका भी पर्याप्त इंतजाम किया जा रहा है। काली जैकेट या काले कपड़े पहनना किसी का विरोध माना जाता है।
Also Read : शहीद बलजीत सिंह के नम आंखो से दी गई अंतिम विदाई, मासूम बेटे ने दी मुखाग्नि
प्रशासन का मानना है कि किसी भी व्यक्ति को प्रधानमंत्री का विरोध करने का मौका नहीं दिया जाएगा और न ही कोई ऐसे कपड़े पहनकर आ सकेगा, जिससे विरोध का अंदेशा हो।इसी के साथ यह भी आदेश दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री की जनसभा में कोई गुब्बारे लेकर नहीं जा सकेगा।
संदिग्ध लोगों की गहन तलाशी ली जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति गुब्बारे न ले जा सके। माना जा रहा है कि अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग कर रहे कार्यकर्ता काले झंडे और गुब्बारे प्रदर्शित करना चाहते हैं। इसी के चलते पीएम की सभा में गुब्बारों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)