PM मोदी ने समझाई विपक्ष की भूमिका, कहा – निष्पक्ष होकर करें काम
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले संसद सत्र की शुरुआत आज से हो रही है। 17 जून से शुरु होकर ये सत्र 26 जुलाई तक चलेगा जिसमें बजट भी पेश किया जाना है।
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज नया सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र के साथ नई आशाएं तथा स्वप्न जुड़े हैं।
उन्होंने कहा, ‘आज़ादी के बाद से इस बार के लोकसभा चुनाव ने सबसे ज़्यादा महिला मतदाता तथा महिला सांसद देखी हैं।’
‘विपक्ष का सक्रिय होना जरूरी’
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना लोकतंत्र की अनिवार्य शर्त है। विपक्ष को उनकी संख्या के बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं। हमारे लिये उनका हर शब्द , हर भावना मूल्यवान है।
उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष से ज़्यादा निष्पक्ष की भावना महत्व रखती है। विपक्ष नंबरों की चिंता छोड़े और जनता के मुद्दे उठाए।
यह भी पढ़ें: 17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से, पहले दो दिन नए सदस्यों को दिलाई जाएगी शपथ
यह भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक शुरू, अहम विधेयकों पर समर्थन मांगेगी सरकार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)