36वीं बार पीएम मोदी कर रहे हैं ‘मन की बात’, तीन साल का सफर पूरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में 36वीं बार राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तीन साल पूरे कर लिए। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में सरदार सरोवर बांध और हाई-स्पीड रेल परियोजना के बारे में चर्चा कर सकते हैं, जिनका हाल ही में उद्घाटन हुआ है।
35वीं बार मन की बात में बोले थे पीएम
पिछली बार पीएम मोदी ने कहा था कि, “हमारा देश विविधताओं से भरा है। 365 दिन में से कोई दिन शायद ही बिना त्योहार के गुजरता हो। हमारे त्योहार प्रकृति के बदलाव से जुड़े हुए हैं। जैन समाज को त्योहार की बधाई देता हूं।
Also Read : अर्थव्यवस्था से निपटने के लिए निर्यात को बढाना होगा : सुब्रह्मण्यम
हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि क्षमा वीरों का आभूषण है। शेक्सपीयर ने मर्चेंट ऑफ वेनिस में भी क्षमा का उल्लेख किया है।”मोदी ने कहा था, “चारों ओर गणेश चतुर्थी की धूम मची है। तिलकजी ने 125 साल पहले गणेशोत्सव की शुरूआत की थी। ये पर्व 10 दिन तक चलता है। सभी देशवासियों को बहुत शुभकामनाएं।
अभी केरल में ओणम का त्योहार हो रहा है। हमारे त्योहार लोगों के लिए टूरिज्म का आकर्षण बनते जा रहे हैं। जैसे बंगाल में दुर्गा पूजा देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इस बीच में देशवासियों को ईद की भी शुभकामनाएं देना चाहूंगा। त्योहारों का मतलब है कि हम अपने चारों ओर साफ-सफाई पर ध्यान दें।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)