कबीर की मजार पर योगी ने टोपी पहनने से किया इंकार

Narendra Modi

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। उनके यहां पहुंचने से पहले बुधवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। वह कबीर की मजार पर व्यवस्थाएं देखने पहुंचे। इस दौरान उन्हें पहनने के लिए टोपी दी गई लेकिन उन्होंने टोपी पहनने से इनकार कर दिया। योगी का यह विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मगहर पहुंचने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। योगी शाम को यहां कबीर की मजार पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने मजार के अंदर प्रवेश किया मजार के संरक्षक ने उन्हें तत्काल एक टोपी उठाकर दी।

Also Read : ‘राजनीतिक फायदे’ के लिए सेना का इस्तेमाल कर रही भाजपा

टोपी पहनने से किया इंकार

जैसे ही संरक्षक योगी के सिर पर टोपी पहनाने लगे सीएम ने झट से हाथ लगाकर टोपी पहनने से इनकार कर दिया। संरक्षक को पहले लगा कि शायद वह उनके हाथ से टोपी नहीं पहनना चाहते तो उन्होंने योगी के हाथ में टोपी दी ताकि वह पहनें लेकिन योगी ने टोपी नहीं ली।

भगवा रंग की लाई गई थी टोपी

उन्होंने दो बार योगी के हाथ में टोपी थमाने का प्रयास किया लेकिन योगी ने उन्हें दो बार इनकार करके हाथ जोड़ लिए। संरक्षक समझ गए कि योगी टोपी नहीं पहनना चाहते हैं तो उन्होंने टोपी हटा दी। हालांकि योगी के लिए स्पेशल भगवा रंग की नई टोपी लाई गई थी जिसे उन्होंने पहनने से इनकार कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)