आतंकवाद, सांप्रदायिकता से मुक्त होगा ‘न्यू इंडिया’

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘न्यू इंडिया’ का आह्वान किया, जो जातिवाद, सांप्रदायिकता, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त हो। उन्होंने कश्मीर में गोलियां चलाने वालों से मुख्यधारा में वापस आने का आग्रह किया ताकि कश्मीर की समस्या को प्यार को सुलझाया जा सके।

मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए भीड़ हिंसा में शामिल लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि आस्था के नाम पर हो रहे हमलों को लेकर खुश नहीं होना चाहिए और इन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता।

read more :  देश की 149 जेलें क्षमता से 100 फीसदी से अधिक भरी

मोदी ने अपनी 56 मिनट के भाषण में नोटबंदी, कालेधन और भ्रष्टाचार सहित कई विषयों पर बात की और तीव्र गति से देश को आगे ले जाने का वादा किया।उन्होंने उम्मीद जताई कि तीन तलाक के खिलाफ महिलाओं की लड़ाई सफल होगी। उन्होंने कश्मीर को स्वर्ग कहते हुए कहा कि कश्मीर में उसकी पुरानी समृद्धि लौटनी चाहिए। मोदी ने कहा, “ना गाली से, ना गोली से, समस्या सुलझेगी गले लगाने से।”

जंग में कई देशों की सक्रिय भागीदारी है

उन्होंने कहा, “आतकंवाद और आतंकवादियों के साथ नरम बर्ताव करने का सवाल नहीं है। आप (आतंकवादी) मुख्यधारा में आइए। सिर्फ मुख्यधारा में आने से जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा।”
उन्होंने कहा कि कई नक्सली मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।मोदी ने पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा विवाद का कोई उल्लेख नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अकेला नहीं है, इस जंग में कई देशों की सक्रिय भागीदारी है, जो हमारे साथ खुफिया जानकारियां साझा करते हैं।

भारत की बुद्धिमता और ताकत को स्वीकार

मोदी ने कहा, “हम कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। विश्व में भारत का कद बढ़ रहा है।”मोदी ने सुरक्षाबलों का आभार जताते हुए कहा, “हमारी सेनाएं कभी पीछे नहीं हटी। चाहे चरमपंथ, आतंकवाद, घुसपैठ या सुरक्षा बाधाएं हों।”उन्होंने कहा कि विश्व ने बीते साल पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेनाओं की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत की बुद्धिमता और ताकत को स्वीकार कर लिया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग को तेज करेंगे

मोदी ने कहा, “भारत शांति, एकता और सद्भावना का संगम है। जातिवाद और सांप्रदायिकता से देश को कोई मदद नहीं मिलेगी। धर्म के नाम पर कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए। अस्पतालों को जलाया नहीं जा सकता, सरकारी संपत्तियों को नष्ट नहीं किया जा सकता। इससे पहले भारत छोड़ो था अब भारत जोड़ो है।”मोगी ने उनकी सरकार की कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का उल्लेख करते हुए कहा कि इस जंग को तेज करेंगे।

“लगभग 1.75 लाख फर्जी कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया गया

उन्होंने 800 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियों को जब्त करने का भी उल्लेख किया।उन्होंने मोदी पर चुटकी ली।उन्होंने कहा कि नोटबंदी से तीन लाख करोड़ रुपये बैंकिंग प्रणाली में वापस आए हैं। 1.75 लाख करोड़ से अधिक जमा संदिग्ध धनराशि की जांच की जा रही है और दो लाख करोड़ रुपये का कालाधन बैंकों में पहुंच गया है।मोदी ने कहा कि आयकर निर्धारती 34 लाख तक बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि 18 लाख लोगों की संपत्तियां नकी आयकर स्रोत से अधिक पाई गई है, जिसमें से 4.5 लाख लोगों ने अपनी गलती स्वीकार की है।उन्होंने फर्जी कंपनियों के बारे में भी बात की। मोदी ने कहा, “लगभग 1.75 लाख फर्जी कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया गया है।”मोदी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बारे में कहा कि इससे पारदर्शिता आएगी।

चलने दो’ की जगह ‘बदल सकता है’ ने ले ली

मोदी ने कहा कि जब भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस बना रहा होगा, उस वक्त यानी 2022 तक न्यू इंडिया बनेगा।मोदी ने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा कि मैं उन महिलाओं की सराहना करता हूं, जो तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं।मोदी ने कहा, “देश में ‘चलता है’, ‘ठीक है’, ‘चलने दो’ की जगह ‘बदल सकता है’ ने ले ली है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More