प्रधानमंत्री की अगवानी में पहुंचे सीएम योगी और राज्यपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। जहां बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय ने किया।
प्रधानमंत्री यहां से गाजीपुर के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में राजभर समाज की जनसभा में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करेंगे। इसके अलावा जिले में 230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे।
Also Read : कोलकाता बंदरगाह पर मिला विशालकाय बम, मचा हड़कंप
पीएम मोदी डेढ़ बजे गाजीपुर से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के दक्षिण एशियाई केंद्र सहित 180 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वहीं 98 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास भी उनके हाथ से होगा।
इसके बाद दीनदयाल हस्तकला संकुल में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। पीएम यहां पूर्वांचल के लगभग दो हजार हस्तशिल्पियों और उद्यमियों से बातचीत करेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी दो हजार करोड़ रुपये के ऋण का चेक भी वितरित करेंगे। बता दें कि इससे पहले 12 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 2400 करोड़ रुपये की सौगात दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)